ETV Bharat / state

अज्ञात हमलावरों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - हमलावरों ने युवक को मारी गोली

कन्नौज में कोल्ड स्टोर से पिता को लेने जा रहे युवक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिसमें युवक के हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया. गंभीर हालत में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Nov 27, 2021, 12:22 PM IST

कन्नौज: जिले में गोलीकांड की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिता को कोल्ड स्टोर से लेने गए युवक के ऊपर पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने फायर झोंक दिया. जहां हाथ में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, 2 दिन में सारोतोप गांव में गोलीकांड की दूसरी घटना सामने आई है. बीते गुरूवार को इसी गांव के प्रधान के पिता को भी चुनावी रंजिश में गोली मार कर घायल कर दिया था.

ये है मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव निवासी गुलफाम शुक्रवार की देर रात कोल्ड स्टोर से पिता को लेने के लिए गया था. जैसे ही वह जीटी रोड स्थित हिन्दुस्तान कोल्ड स्टोर के पास पहुंचा. तभी पहले से घात लगाकर बैठे 4 लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जहां हाथ में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. जिन्हें देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए.

परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घायल ने बताया कि गोली मारने वाले 4 लोग थे. मुंह ढका होने की वजह से पहचान नहीं करा पाया. कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि घायल युवक कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा है. अपना बयान बार-बार बदल रहा है. फिलहाल घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. घायल का गांव में एक फौजी से विवाद से विवाद चल रहा है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

2 दिन पहले प्रधान के पिता को मारी गई थी गोली

सारोतोप गांव निवासी प्रधान नूरआलम के पिता पूर्व प्रधान नफीस अली गुरूवार की सुबह गांव की ही मस्जिद में पैदल नमाज पढ़ने जा रहे थे. तभी चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान के बेटों ने हमला कर गोली मार दी. गंभीर हालत में डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया था. पिछले 2 दिनों में 2 बार हुए गोली कांड से इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढे़ं- कासगंज: पुलिस की मुठभेड़ में दो पशु तस्कर जख्मी, पैर में लगी गोली

कन्नौज: जिले में गोलीकांड की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिता को कोल्ड स्टोर से लेने गए युवक के ऊपर पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने फायर झोंक दिया. जहां हाथ में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, 2 दिन में सारोतोप गांव में गोलीकांड की दूसरी घटना सामने आई है. बीते गुरूवार को इसी गांव के प्रधान के पिता को भी चुनावी रंजिश में गोली मार कर घायल कर दिया था.

ये है मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के सारोतोप गांव निवासी गुलफाम शुक्रवार की देर रात कोल्ड स्टोर से पिता को लेने के लिए गया था. जैसे ही वह जीटी रोड स्थित हिन्दुस्तान कोल्ड स्टोर के पास पहुंचा. तभी पहले से घात लगाकर बैठे 4 लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जहां हाथ में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली चलने की आवाज सुनकर कुछ लोग मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे. जिन्हें देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए.

परिजनों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घायल ने बताया कि गोली मारने वाले 4 लोग थे. मुंह ढका होने की वजह से पहचान नहीं करा पाया. कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि घायल युवक कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा है. अपना बयान बार-बार बदल रहा है. फिलहाल घायल युवक को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. घायल का गांव में एक फौजी से विवाद से विवाद चल रहा है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

2 दिन पहले प्रधान के पिता को मारी गई थी गोली

सारोतोप गांव निवासी प्रधान नूरआलम के पिता पूर्व प्रधान नफीस अली गुरूवार की सुबह गांव की ही मस्जिद में पैदल नमाज पढ़ने जा रहे थे. तभी चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान के बेटों ने हमला कर गोली मार दी. गंभीर हालत में डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया था. पिछले 2 दिनों में 2 बार हुए गोली कांड से इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढे़ं- कासगंज: पुलिस की मुठभेड़ में दो पशु तस्कर जख्मी, पैर में लगी गोली

Last Updated : Nov 27, 2021, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.