कन्नौज: इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलामऊ सरैया गांव में दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को 3 तलाक देकर 4 बेटियों समेत घर से बाहर निकाल दिया. जहां पीड़िता ने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. वहीं, स्थानीय पुलिस द्वारा न्याय न मिलने पर पीड़िता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता ने पति व ससुरालीजनों पर मानसिक व शारीरिक शोषण करने का भी आरोप लगाया है.
ये है मामला
ठठिया थाना क्षेत्र के खैरनगर गांव निवासी इसरार की पुत्री महनाज बानो का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से साल 2007 में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बेलामऊ सरैया गांव निवासी मेहरबान के साथ हुआ था. उस दौरान पिता ने अपने हिसाब से खूब दान दहेज दिया था. जहां आरोप है कि शादी के बाद विदा होकर ससुराल जाते ही पति मेहरबान दिल्ली में व्यापार करने के लिए अतिरिक्त दहेज में 1 लाख रुपये की मांग करने लगा.
मांग पूरी न होने पर पति, सास नसीबन, ननद नूरी व अंजूम ने मानसिक व शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. जिसकी शिकायत उसने परिजनों व रिश्तेदारों से की, लेकिन ससुरालीजनों की हरकतों में कोई बदलाव नहीं आया. इस दौरान उसको 4 बेटियां हो गई. जिस पर करीब 2 साल पहले पीड़िता को पति ने चारों बेटियों समेत घर से निकाल दिया. घर से निकालने के बाद पति न तो लेने आए और न ही दोबारा घर में रखने को तैयार हुए.
28 नवंबर 2021 को पति व ससुरालीजन मायके में आकर मारपीट कर झगड़ा करने लगे. तभी पति ने तीन बार तलाक बोलकर तीन तलाक दे दिया. साथ ही दूसरी शादी करने की जानकारी भी दी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शिकायत करने के लिए वह कई बार ठठिया थाना गई. लेकिन पुलिस ने उसकी कोई शिकायत नहीं सुनी. पुलिस से न्याय मिलता न देख मंगलवार को पीड़िता परिजनों के साथ डीएम दफ्तर पहुंची. जहां पीड़िता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई है.
इसे भी पढे़ं- दहेज में बुलेट और एक लाख रुपये नहीं मिला तो फोन पर दिया तीन तलाक