कन्नौज. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गुगरापुर गांव स्थित मठी आश्रम में रहने वाले बाबा पर एक 13 वर्षीय किशोर ने कुकर्म करने का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाबा को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने किशोर को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. पीड़ित किशोर फर्रुखाबाद जनपद के एक गांव का रहने वाला है.
आरोपी बाबा के मुताबिक किशोर गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर घूमता मिला था. उसके बाद बाबा किशोर को अपने साथ आश्रम में ले आया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गुगरापुर गांव में मठी आश्रम बना हुआ. आश्रम की देखभाल प्रदीपानंद महाराज करते है. रविवार को फर्रुखाबाद जनपद के एक गांव के रहने वाले 13 वर्षीय किशोर ने बाबा पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है.
पीड़ित किशोर ने ग्रामीणों को आप बीती सुनाई जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे नौरंगपुर चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने आरोपी बाबा को हिरासत में लेकर पीड़ित किशोर को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया.
पढ़ेंः दलित महिला से युवक ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज
पीड़ित बच्चे के मुताबिक बाबा उसको फर्रुखाबाद से बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर आया था. बीती रात को वह मंदिर में ही रूका था. मौका पाकर बाबा ने उसका मुंह दबाकर गलत काम किया. वहीं, आरोपी बाबा ने बताया कि किशोर उसको गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर मिला था. इसके बाद उसने बच्चे से माता-पिता के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह भीख मांग कर गुजर बसकर करता है. उसने पैर पकड़कर साथ आश्रम ले चलने की गुहार लगाई.
बाबा ने बताया कि किशोर ने आश्रम की देखभाल करने की बात कही. इसके बाद वह किशोर को अपने साथ आश्रम लेकर आ गया. अब किशोर गलत काम करने का आरोप लगा रहा है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. चौकी प्रभारी ने बताया कि किशोर को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है. मेडिकल परीक्षण में कुकर्म की पुष्टि होने पर बाबा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप