कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में प्रेमिका के बुलाने पर गये युवक का शव एक बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने की बात कह रही है. फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम से इस मामले की जांच करवाई.
प्रेमिका से मिलने गया युवक पेड़ से लटका मिला
कन्नौज के थाना इन्दरगढ़ क्षेत्र के ग्राम उदैयापुर निवासी कल्यान का शव एक बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि युवक का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमिका के बुलाने पर युवक बाग में जा पहुंचा. इसके बाद ग्रामीणों ने बाग से निकलते वक्त युवक के शव को पेड़ से लटकता देखा, जिसकी सूचना परिजनों को दी गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: कन्नौज: कोतवाली परिसर में पड़ी रही घायल महिला, पुलिस ने नहीं सुनी गुहार