ETV Bharat / state

मुर्गा काटने को लेकर हुए विवाद में दबंगो ने दुकानदार को मारी गोली... - आपसी विवाद में मारी गोली

मुर्गा काटने को लेकर हुए विवाद में दबंगो ने दुकानदारों को मारी गोली. कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र का मामला.

सांकेतिक इमेज
सांकेतिक इमेज
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 8:07 PM IST

कन्नौज : जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कपूरापुर गांव में दबंगो ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद दबंग मौके से फरार हो गए.

गोली लगने की जानकारी होने पर घायल के परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल को कानपुर रेफर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम को कपूरापुर गांव निवासी सौरभ की उसी के गांव में रहने वाले शकील से मुर्गा काटने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई.

विवाद बढ़ने पर सौरभ ने शकील को गोली मार दी. आरोप है कि सौरभ शकील की दुकान पर मुर्गा खरीदने गया था. मुर्गा खरीदने के बाद सौरभ शकील पर मुर्गा काटने का दबाव बनाने लगा. मुर्गा काटने के बाद सौरभ ने उसे लेने से इंकार कर दिया.

मुर्गा काटने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इसी बीच सौरभ का भाई गौरव और उसके पिता गिरीश वहां पहुंच गए. जिसके बाद सौरभ ने शकील को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.

घायल के भाई वकील अली ने बताया कि सौरभ ने मुर्गा खरीदा था और मुर्गा काटने का दवाब बनाया था. जब शकील ने मुर्गा काट दिया, तो सौरभ ने उसे लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सौरभ ने शकील को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

इसे पढ़ें- देश में 42 पहुंची ओमीक्रोन के संक्रमितों की तादाद, जानिये किस राज्य में कितने केस

कन्नौज : जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के कपूरापुर गांव में दबंगो ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद दबंग मौके से फरार हो गए.

गोली लगने की जानकारी होने पर घायल के परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल को कानपुर रेफर कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम को कपूरापुर गांव निवासी सौरभ की उसी के गांव में रहने वाले शकील से मुर्गा काटने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई.

विवाद बढ़ने पर सौरभ ने शकील को गोली मार दी. आरोप है कि सौरभ शकील की दुकान पर मुर्गा खरीदने गया था. मुर्गा खरीदने के बाद सौरभ शकील पर मुर्गा काटने का दबाव बनाने लगा. मुर्गा काटने के बाद सौरभ ने उसे लेने से इंकार कर दिया.

मुर्गा काटने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इसी बीच सौरभ का भाई गौरव और उसके पिता गिरीश वहां पहुंच गए. जिसके बाद सौरभ ने शकील को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.

घायल के भाई वकील अली ने बताया कि सौरभ ने मुर्गा खरीदा था और मुर्गा काटने का दवाब बनाया था. जब शकील ने मुर्गा काट दिया, तो सौरभ ने उसे लेने से इनकार कर दिया. जिसके बाद सौरभ ने शकील को गोली मार दी. फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

इसे पढ़ें- देश में 42 पहुंची ओमीक्रोन के संक्रमितों की तादाद, जानिये किस राज्य में कितने केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.