कन्नौज: कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 पर स्थित घिलोई गांव के सामने भीषण सड़क हादसा हो गया. दो डीसीएम की आमने सामने की टक्कर के बाद बारातियों से भरी कार हादसाग्रस्त डीसीएम से टकरा गई. हादसे में दूल्हा समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने सभी घायलों को तिर्वा व सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं, घटना के बाद जाम लगने के कारण उक्त मार्ग से यात्रा कर रहे लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन कुछ ही समय के भीतर पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाकर यातायात व्यवस्था को सुगम व सुचारू कराया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 पर स्थित घिलोई गांव के सामने रविवार को तड़के तेज रफ्तार दो डीसीएम की आमने सामने भिड़ंत हो गई. वहीं, जब तक लोग कुछ समझ पाते की इतने में देवरिया से फिरोजाबाद के मढ़ा फरिया गांव के लिए लौट रहे बारातियों से भरी कार हादसाग्रस्त हो दो डीसीएम से टकरा गई. हादसे में कार सवार ओमवीर सिंह (50) पुत्र शिवनाथ,कैलाश यादव (32) पुत्र नवाब सिंह, हरिओम (24) पुत्र बुद्ध सिंह, दिवारी लाल (50) व बुद्ध सिंह (48) पुत्र मिलाल, उदय पाल (50) समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को कार से बाहर निकाला. पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज व सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से NH-91 पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया. जिसके बाद यातायात शुरू हो सका. वहीं, एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि कार सवार किसी समारोह से वापस आ रहे थे. डीसीेएम से कार की टक्कर हो गई. दो गंभीर घायलों को सैफई में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप