ETV Bharat / state

युवती की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने शव सड़क पर रख लगाया जाम

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 3:20 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 5:27 PM IST

यूपी के झांसी में युवक ने आत्महत्या कर ली है. आरोप है कि एक युवती द्वारा ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या की है. इससे गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

झांसी में युवक ने की आत्महत्या.
झांसी में युवक ने की आत्महत्या.
झांसी में आत्महत्या मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने दी जानकारी.

झांसी: नवाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने बुधवार की रात आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह मिली, जब परिजन कमरे में गए. कुम्हार कुआं क्षेत्र निवासी सोनू प्रजापति की आत्महत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने युवती द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

परिजनों का आरोप है कि एक लड़की व उसके सहयोगी लगातार दबाव बना कर मृतक सोनू को ब्लैकमेल कर रहे थे. लड़की से छेड़खानी का प्रार्थना पत्र चौकी में देकर लगातार दबाव बनवाया जा रहा था. इसके साथ ही सोनू से डेढ़ लाख रुपये वसूल कर लिए गए थे और पांच लाख की डिमांड की जा रही थी. इससे परेशान होकर सोनू ने आत्महत्या कर ली.

परिजनों का आरोप है कि सोनू प्रजापति के पास में ही कुछ दिन पहले तक एक लड़की और उसकी मां रहती थी. इस दौरान पिछोर निवासी कुछ लोगों ने पहले लड़की को अपनी बातों में गुमराह किया और चौकी में प्रार्थना पत्र दिलवाया कि सोनू के द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई है. इस मामले को निपटाने के लिए पहले डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की गई थी. लगभग 20 दिन पहले उसने डेढ़ लाख रुपये भी दे दिए गए थे. इसके बावजूद और रुपये के लिए लगातार दबाव बनवाया जा रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि इस मांग को पूरा करने में मृतक असमर्थ था और इसलिए सोनू ने आत्महत्या कर ली है.

वहीं, परिजनों और ग्रामीणों द्वारा सड़क पर शव रखकर जाम लगाने की सूचना पर कई थानों की पुलिस और सीओ राजेश राय पहुंच गए. सीओ राजेश राय ने समझाइश कर काफी देर बाद जाम को खुलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक द्वारा सुसाइड कर लिया था. परिजनों का आरोप था की कुछ लोगों की वजह से उनके बेटे ने ऐसा किया है. इसको लेकर लोग शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन कर रहे थे. समझा बुझा कर वहां से उठाया गया. परिजनों की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जानकारी मिली है कि युवक पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया था, जिसकी जांच चल रही थी. इसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली. एसपी ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होते ही सचिन पटाखा पहुंचे हवालात, जानिए क्या है पूरा मामला

झांसी में आत्महत्या मामले में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने दी जानकारी.

झांसी: नवाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक ने बुधवार की रात आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह मिली, जब परिजन कमरे में गए. कुम्हार कुआं क्षेत्र निवासी सोनू प्रजापति की आत्महत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने युवती द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

परिजनों का आरोप है कि एक लड़की व उसके सहयोगी लगातार दबाव बना कर मृतक सोनू को ब्लैकमेल कर रहे थे. लड़की से छेड़खानी का प्रार्थना पत्र चौकी में देकर लगातार दबाव बनवाया जा रहा था. इसके साथ ही सोनू से डेढ़ लाख रुपये वसूल कर लिए गए थे और पांच लाख की डिमांड की जा रही थी. इससे परेशान होकर सोनू ने आत्महत्या कर ली.

परिजनों का आरोप है कि सोनू प्रजापति के पास में ही कुछ दिन पहले तक एक लड़की और उसकी मां रहती थी. इस दौरान पिछोर निवासी कुछ लोगों ने पहले लड़की को अपनी बातों में गुमराह किया और चौकी में प्रार्थना पत्र दिलवाया कि सोनू के द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई है. इस मामले को निपटाने के लिए पहले डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की गई थी. लगभग 20 दिन पहले उसने डेढ़ लाख रुपये भी दे दिए गए थे. इसके बावजूद और रुपये के लिए लगातार दबाव बनवाया जा रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि इस मांग को पूरा करने में मृतक असमर्थ था और इसलिए सोनू ने आत्महत्या कर ली है.

वहीं, परिजनों और ग्रामीणों द्वारा सड़क पर शव रखकर जाम लगाने की सूचना पर कई थानों की पुलिस और सीओ राजेश राय पहुंच गए. सीओ राजेश राय ने समझाइश कर काफी देर बाद जाम को खुलवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक द्वारा सुसाइड कर लिया था. परिजनों का आरोप था की कुछ लोगों की वजह से उनके बेटे ने ऐसा किया है. इसको लेकर लोग शव को सड़क पर रख कर प्रदर्शन कर रहे थे. समझा बुझा कर वहां से उठाया गया. परिजनों की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जानकारी मिली है कि युवक पर एक महिला ने छेड़खानी का आरोप लगाया था, जिसकी जांच चल रही थी. इसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली. एसपी ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होते ही सचिन पटाखा पहुंचे हवालात, जानिए क्या है पूरा मामला

Last Updated : Apr 27, 2023, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.