झांसी : लोकसभा चुनाव के पहले एक होटल में शिक्षकों की बैठक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. जिलाधिकारी ने एडीएम के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की है. बेसिक शिक्षा परिषद के दर्जनों शिक्षकों पर कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन की तलवार लटकी हुई है. शिक्षकों पर चुनाव से पहले राजनीतिक दल के कार्यक्रम में शामिल होने का आरोप है.
क्या है पूरा मामला
- चौथे चरण के मतदान से पहले 27 अप्रैल को होटल में एक राजनीतिक बैठक हुई थी.
- इसमें एक राजनीतिक दल के नेताओं की मौजूदगी में बेसिक शिक्षा परिषद के दर्जनों शिक्षक भी शामिल हुए थे.
- बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दर्जनों शिक्षकों पर कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन की तलवार लटकी हुई है.
क्या है कर्मचारी आचरण नियमावली
कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक राजनीतिक कार्यक्रमों में सहभागिता नहीं कर सकते हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एडीएम नागेंद्र शर्मा के नेतृत्व में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए हैं. जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी शामिल किया गया. इस कमेटी ने होटल से 5 घंटे के सीसीटीवी फुटेज भी कलेक्ट कर जांच शुरू कर दी है.