झांसी: रेलवे के झांसी मण्डल ने मेल, एक्सप्रेस और हॉलिडे स्पेशल गाड़ियों के सही समय से आने में अभूतपूर्व सुधार करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं. मंडल ने जून 2020 में 15 दिन शत-प्रतिशत सही समय से संचालन करने का रिकार्ड कायम किया. इसी प्रकार माह जुलाई 2020 में 23 दिन, माह अगस्त 2020 में 12 दिन, माह सितम्बर 2020 में 8 दिन, माह अक्टूबर 2020 में 4 दिन, माह नवम्बर 2020 में 3 दिन और माह दिसंबर 2020 में 2 दिन शत प्रतिशत संचालन करने का रिकार्ड बनाया.
बनाया नया रिकार्ड
नए वर्ष 2021 में भी मंडल ने समयबद्धता बनाये रखी है. माह फरवरी 2021 में 4 दिन तथा माह मार्च 2021 में 9 तारीख तक 1 दिन सहित चालू वित्तीय वर्ष में कुल 72 दिन तक सभी मेल, एक्सप्रेस और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों का सही समय पर आवागमन को शत-प्रतिशत पूर्ण करके एक नया कीर्तिमान बनाया है. मंडल से चलने और गुजरने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेन 80 दिन तथा हॉलिडे स्पेशल 31 दिन 100 प्रतिशत समय से संचालित हुई.
ट्रेनों के समय से संचालित होने के पीछे मुख्य वजह कोरोना संक्रमण काल मे ट्रेनों की संख्या में आई कमी को माना जा रहा है. अधिकांश रूटों पर सीमित संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है और अनारक्षित डिब्बों वाली ट्रेनें संचालित नहीं हो रही है. ऐसे में समय पालनता के मामले में रेलवे का यह रिकॉर्ड सभी ट्रेनों के संचालित होने के बाद कायम रख पाना एक बड़ी चुनौती होगी.
टाइम से पहुंच रही झांसी मण्डल की ट्रेनें, कायम किया नया रिकॉर्ड
रेलवे के झांसी मण्डल ने ट्रेनों का सही समय से संचालन करने के मामले में नए रिकार्ड बनाए हैं. जानकारी के मुताबिक, मंडल से चलने और गुजरने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेन 80 दिन तथा हॉलिडे स्पेशल 31 दिन 100 प्रतिशत समय से संचालित हुई.
झांसी: रेलवे के झांसी मण्डल ने मेल, एक्सप्रेस और हॉलिडे स्पेशल गाड़ियों के सही समय से आने में अभूतपूर्व सुधार करते हुए नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं. मंडल ने जून 2020 में 15 दिन शत-प्रतिशत सही समय से संचालन करने का रिकार्ड कायम किया. इसी प्रकार माह जुलाई 2020 में 23 दिन, माह अगस्त 2020 में 12 दिन, माह सितम्बर 2020 में 8 दिन, माह अक्टूबर 2020 में 4 दिन, माह नवम्बर 2020 में 3 दिन और माह दिसंबर 2020 में 2 दिन शत प्रतिशत संचालन करने का रिकार्ड बनाया.
बनाया नया रिकार्ड
नए वर्ष 2021 में भी मंडल ने समयबद्धता बनाये रखी है. माह फरवरी 2021 में 4 दिन तथा माह मार्च 2021 में 9 तारीख तक 1 दिन सहित चालू वित्तीय वर्ष में कुल 72 दिन तक सभी मेल, एक्सप्रेस और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों का सही समय पर आवागमन को शत-प्रतिशत पूर्ण करके एक नया कीर्तिमान बनाया है. मंडल से चलने और गुजरने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेन 80 दिन तथा हॉलिडे स्पेशल 31 दिन 100 प्रतिशत समय से संचालित हुई.
ट्रेनों के समय से संचालित होने के पीछे मुख्य वजह कोरोना संक्रमण काल मे ट्रेनों की संख्या में आई कमी को माना जा रहा है. अधिकांश रूटों पर सीमित संख्या में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है और अनारक्षित डिब्बों वाली ट्रेनें संचालित नहीं हो रही है. ऐसे में समय पालनता के मामले में रेलवे का यह रिकॉर्ड सभी ट्रेनों के संचालित होने के बाद कायम रख पाना एक बड़ी चुनौती होगी.