झांसीः बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ने मास्क बैंक का शनिवार को उद्घाटन किया. विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों के NSS स्वयंसेवकों ने एक लाख मास्क तैयार कर लोगों को बांटने का लक्ष्य रखा है. अभी दस हज़ार मास्क तैयार किये गए हैं. एनएसएस ने मास्क बैंक के उद्घाटन समारोह के मौके पर वितरण के लिए मास्क कुलपति को सौंपे.
विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित उद्घाटन समारोह के दौरान कुलपति प्रोफेसर जे. वी. वैशम्पायन, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार और एनएसएस के अन्य समन्वयक और स्वयंसेवक मौजूद रहे.
उद्घाटन समारोह के मौके पर ऑनलाइन माध्यम से राजधानी लखनऊ से प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी, NSS के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक कुमार, राज्य सम्पर्क अधिकारी डॉ. अंशुमाली शर्मा और उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव मनोज कुमार भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने कोरोना संकट में लॉकडाउन और जागरूकता को लेकर NSS की भूमिका पर अपनी राय रखी.
कुलपति जे. वी. वैशम्पायन ने बताया कि एनएसएस के स्वयंसेवकों ने बड़ी संख्या में मास्क तैयार किये हैं. एक लाख मास्क तैयार करने का यह पहला चरण है. NSS कार्यक्रम अधिकारी जिलेवार इसका वितरण कराएंगे. प्रयास है कि बुन्देलखण्ड के सभी क्षेत्र में NSS द्वारा तैयार कराए गए मास्क वितरित कराए जा सकें.