झांसी : शहर कोतवाली में शनिवार को एक प्रेमी युगल ने पुलिस की मौजूदगी में शादी कर ली. प्रेमी युगल को लड़की के परिजन धमकी दे रहे थे जिससे परेशान होकर दोनों ने पहले आर्य समाज मंदिर में शादी की और फिर शहर कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली.
यह भी पढ़ें : व्यापारी के बेटे से मारपीट के आरोप में सिपाही लाइन हाजिर
एक वर्ष से प्रेम संबंध में थे दोनों
शहर कोतवाली क्षेत्र के सुरेंद्र और नन्दनी एक दूसरे से करीब तीन वर्ष से प्रेम संबंध में थे. वह विवाह करना चाहते थे. इस शादी के लिए सुरेंद्र के परिजन तो तैयार थे लेकिन नन्दनी के परिवार के लोग विरोध कर रहे थे. दोनों ने पहले आर्य समाज मंदिर में शादी की और फिर पुलिस से सुरक्षा मांगने शहर कोतवाली पहुंच गए.
जानकारी मिली तो थाने पहुंची लड़की की मां
लड़की की मां को जब यह जानकारी मिली तो वह भी थाने पहुंच गई. शादी को लेकर आपत्ति दर्ज कराई. लड़की की मां की आपत्ति को दरकिनार कर पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी युगल ने एक दूसरे को माला पहनाकर जीवन भर साथ रहने की कसम खाई. इसके बाद पुलिस ने दोनों को सुरक्षा का आश्वासन देकर लड़के के घर के लिए रवाना किया.