ETV Bharat / state

झांसी: पुरातत्व विभाग को मिले पाषाणकाल और बौद्धकाल के अवशेष, तैयार हो रहा बुकलेट

झांसी के मऊरानीपुर ब्लॉक में धसान नदी के किनारे बसे गांव में 2001 में खुदाई की गई थी. खुदाई में पाषाणकाल से लेकर बौद्धकाल तक के अवशेष मिले थे. इनकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इन्हें बुकलेट के रूप में प्रकाशित करने की तैयारी की जा रही है.

पुरातत्व विभाग को मिले पाषाणकाल और बौद्धकाल के अवशेष.
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 4:44 PM IST

झांसी: पाषाणकाल और बौद्धकाल से जुड़े अवशेषों पर आधारित एक पुस्तिका बुंदेलखंड पुरातत्व विभाग तैयार कर रहा है. दरअसल झांसी के मऊरानीपुर ब्लॉक में साल 2001 में पुरातत्व विभाग को खुदाई में व्यापक पैमाने पर अवशेष मिले थे. पुरातत्व विभाग उन अवशेषों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है और इन्हें बुकलेट के रूप में प्रकाशित करने की तैयारी है.

पुरातत्व विभाग को मिले प्राचीन अवशेष.


पुरातत्व विभाग को मिले प्राचीन अवशेष-

  • मऊरानीपुर ब्लाक में धसान नदी के किनारे बसे गांव में खुदाई की गई थी.
  • खुदाई में पाषाणकाल से लेकर बौद्धकाल तक के अवशेष मिले थे.
  • बौद्धकाल के बाद की सभ्यताओं के स्थलों के भी अवशेष पुरातत्व विभाग को मिले थे.
  • यहां पाषाणकाल के औजार और अन्य अवशेष काफी मात्रा में बिखरे हुए मिले थे.

उस समय ब्रीफ रिपोर्टिंग की गई थी. अभी हम लोग उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिससे जनमानस, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, जिज्ञासुओं, पर्यटकों और अन्य लोगों को भी जानकारी प्राप्त हो. इसलिए पुस्तिका तैयार की जा रही है.
-डॉ. सुरेश दुबे, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी

झांसी: पाषाणकाल और बौद्धकाल से जुड़े अवशेषों पर आधारित एक पुस्तिका बुंदेलखंड पुरातत्व विभाग तैयार कर रहा है. दरअसल झांसी के मऊरानीपुर ब्लॉक में साल 2001 में पुरातत्व विभाग को खुदाई में व्यापक पैमाने पर अवशेष मिले थे. पुरातत्व विभाग उन अवशेषों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है और इन्हें बुकलेट के रूप में प्रकाशित करने की तैयारी है.

पुरातत्व विभाग को मिले प्राचीन अवशेष.


पुरातत्व विभाग को मिले प्राचीन अवशेष-

  • मऊरानीपुर ब्लाक में धसान नदी के किनारे बसे गांव में खुदाई की गई थी.
  • खुदाई में पाषाणकाल से लेकर बौद्धकाल तक के अवशेष मिले थे.
  • बौद्धकाल के बाद की सभ्यताओं के स्थलों के भी अवशेष पुरातत्व विभाग को मिले थे.
  • यहां पाषाणकाल के औजार और अन्य अवशेष काफी मात्रा में बिखरे हुए मिले थे.

उस समय ब्रीफ रिपोर्टिंग की गई थी. अभी हम लोग उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिससे जनमानस, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, जिज्ञासुओं, पर्यटकों और अन्य लोगों को भी जानकारी प्राप्त हो. इसलिए पुस्तिका तैयार की जा रही है.
-डॉ. सुरेश दुबे, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी

Intro:झांसी. बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पाषाणकाल और बौद्धकाल से जुड़े अवशेषों पर आधारित एक पुस्तिका पुरातत्व विभाग तैयार कर रहा है। दरअसल झांसी के मऊरानीपुर ब्लॉक में साल 2001 में पुरातत्व विभाग को खुदाई में व्यापक पैमाने पर अवशेष मिले थे। पुरातत्व विभाग उन अवशेषों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है और इन्हें बुकलेट के रूप में प्रकाशित करने की तैयारी है।


Body:खुदाई में धसान नदी के किनारे-किनारे पाषाणकाल से लेकर बौद्धकाल तक के अवशेष मिले थे। मऊरानीपुर ब्लॉक में धसान नदी के किनारे के एक-एक गांव में खुदाई की गई थी। बौद्धकाल के बाद की सभ्यताओं के स्थल भी अवशेष के रूप में पुरातत्व विभाग को खुदाई के दौरान मिले थे। यहां पाषाणकाल के औजार व अन्य अवशेष काफी मात्रा में बिखरे हुए मिले थे।


Conclusion:क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी डॉ सुरेश दुबे बताते हैं कि उस समय ब्रीफ रिपोर्टिंग की गई थी। अभी हम लोग उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं जिससे कि जनमानस, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, जिज्ञासुओं, पर्यटकों व अन्य लोगों को भी जानकारी प्राप्त हो, इसलिए पुस्तिका तैयार की जा रही है।

बाइट - डॉ सुरेश दुबे - क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.