झांसी: पाषाणकाल और बौद्धकाल से जुड़े अवशेषों पर आधारित एक पुस्तिका बुंदेलखंड पुरातत्व विभाग तैयार कर रहा है. दरअसल झांसी के मऊरानीपुर ब्लॉक में साल 2001 में पुरातत्व विभाग को खुदाई में व्यापक पैमाने पर अवशेष मिले थे. पुरातत्व विभाग उन अवशेषों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है और इन्हें बुकलेट के रूप में प्रकाशित करने की तैयारी है.
पुरातत्व विभाग को मिले प्राचीन अवशेष-
- मऊरानीपुर ब्लाक में धसान नदी के किनारे बसे गांव में खुदाई की गई थी.
- खुदाई में पाषाणकाल से लेकर बौद्धकाल तक के अवशेष मिले थे.
- बौद्धकाल के बाद की सभ्यताओं के स्थलों के भी अवशेष पुरातत्व विभाग को मिले थे.
- यहां पाषाणकाल के औजार और अन्य अवशेष काफी मात्रा में बिखरे हुए मिले थे.
उस समय ब्रीफ रिपोर्टिंग की गई थी. अभी हम लोग उसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जिससे जनमानस, विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, जिज्ञासुओं, पर्यटकों और अन्य लोगों को भी जानकारी प्राप्त हो. इसलिए पुस्तिका तैयार की जा रही है.
-डॉ. सुरेश दुबे, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी