जौनपुर: अब मोबाइल उपभोक्ता की तरह राशन कार्ड धारक को किसी दुकान से राशन लेने की आजादी होगी. पोर्टेबिलिटी का नियम अब राशन कार्ड धारकों के लिए भी लागू हो चुका है. अब शहरी राशन कार्ड धारक को अपनी पसंद की राशन की दुकान चुनने की आजादी होगी. अब तक राशन कार्ड धारक एक ही जगह से राशन लेने के लिए बाध्य था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जौनपुर में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में पोर्टेबिलिटी का नियम लागू हो चुका है.
लागू किया गया पोर्टिबिल्टी का नियम
- मोबाइल उपभोक्ताओं को अब तक अपने पसंद का नेटवर्क चुनने की आजादी मिली हुई थी.
- इसके बाद पोर्टेबिलिटी सिस्टम गैस उपभोक्ताओं, बैंक उपभोक्ताओं के साथ बीमा कंपनियों में भी लागू हो गया.
- अब प्रदेश में राशन कार्ड के ऑनलाइन होने पर पोर्टेबिलिटी सिस्टम को लागू कर दिया गया है.
- जौनपुर में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सिस्टम को शहरी उपभोक्ताओं के लिए लागू कर दिया गया है.
- इसके बाद इस योजना के सफल होने पर इसे ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए भी लागू कर दिया जाएगा.
- अब राशन कार्ड धारक अपनी पसंद की किसी भी दुकान से राशन ले सकते हैं.
- अब तक राशन कार्ड धारक एक ही दुकान से राशन लेने के लिए विवश थे.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: ग्रामीणों ने राशन कोटेदार का फूंका पुतला, वीडियो वायरल
सरकार की इस योजना से जहां ग्राहकों को दुकान चुनने की आजादी होगी तो वहीं इससे राशन की कालाबाजारी भी रुकेगी. साथ ही उपभोक्ता को अच्छी सुविधाएं मिलेगी.
राशन कार्ड धारकों के लिए पोर्टेबिलिटी सिस्टम लागू किया गया है. यह सिस्टम अभी शहरी उपभोक्ताओं के लिए लागू किया गया है. फिर इसे ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए लागू कर दिया जाएगा. इससे उपभोक्ताओं को अपनी पसंद की दुकान से राशन लेने की आजादी होगी.
-अजय प्रताप सिंह, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी