जौनपुर : दीपावली के त्योहार के अवसर घर से बाहर रहने वाले लोग अपने घर की ओर रुख करते हैं. दीपावली के त्योहार के अवसर पर रेलवे स्टेशन से लेकर रोडवेज बस स्टैंड खचाखच भरे हुए हैं. जनपद में रोडवेज बस स्टैंड पर इन दिनों यात्रियों की भीड़ है. रोडवेज बस स्टैंड का आलम यह है कि यहां पर यात्रियों को बसों का इंतजार जमीन पर बैठकर करना पड़ रहा है, क्योंकि उनके बैठने के लिए स्टैंड पर न सीट की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था. जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैड पर शौचालय के हाल भी खस्ताहाल हैं. जिम्मेदार त्योहार पर इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात करते रहते हैं.
यात्रियों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना
रोडवेज बसों में इन दिनों दीपावली के त्योहार के चलते यात्रियों की भारी भीड़ सफर कर रही है. जौनपुर के रोडवेज बस स्टैंड पर त्योहार मनाने के लिए लोग बसों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन यात्रियों की सुविधाओं का खयाल रोडवेज के अधिकारियों की तरफ से नहीं रखा गया है. जिले में रोडवेज का बस स्टैंड अभी कुछ दिन पहले ही बनकर तैयार हुआ है, लेकिन यहां पर यात्रियों को बैठने के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं है. मजबूरन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.
इसे भी पढ़ें - दीपोत्सव में अयोध्या आइए, कमिश्नर बोले रामनगरी में बनाए रखें मर्यादा
यहां पर सारी व्यवस्थाएं फेल हैं. यहां पर न तो यात्रियों के बैठने के लिए व्यवस्था है ना पीने के लिए पानी है. बस स्टैंड पर शौचालय की व्यवस्था भी नहीं है.
- आरपी अस्थाना, रोडवेज यात्री
दीपावली और छठ के त्योहार को देखते हुए बस स्टैंड पर साफ-सफाई यात्रियों के बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं यात्रियों के लिए कुछ बसों का रूट भी बदला जाएगा.
- राकेश कुमार गुप्ता, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज