ETV Bharat / state

जौनपुर: सामूहिक विवाह में 46 जोड़ों ने थामा एक दूजे का दामन

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मुंगराबाद शाहपुर विकास खण्ड में प्रशासन ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के समारोह का आयोजन किया था, जिसमें एक मुस्लिम जोड़ा सहित 46 जोड़े ने एक दूजे के होते हुए सात फेरे लिए. 46 जोड़ों के विवाह पूरे रीति रिवाज से सम्पन्न हुए.

सामूहिक विवाह में 46 जोड़ों ने लिए फेरे.
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 9:19 AM IST

जौनपुर: जिले की मछलीशहर तहसील के मुंगराबाद शाहपुर विकास खण्ड परिसर में प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के समारोह का आयोजन किया गया. इसमें एक मुस्लिम जोड़ा सहित 46 जोड़े ने एक दूजे के होते हुए सात फेरे लिए. शादी समारोह के बाद दम्पत्ति को उपहार के साथ साथ पौधा भी दिया गया.

सामूहिक विवाह में 46 जोड़ों ने लिए फेरे.

सामूहिक विवाह में 46 जोड़ों ने लिए फेरे-

  • मछलीशहर तहसील के मुंगराबाद शाहपुर विकास खण्ड परिसर में प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समारोह का आयोजन किया गया.
  • इस सामूहिक विवाह योजना समारोह में 46 जोड़े ने एक दूजे होते हुए सात फेरे लिए.
  • एक जोड़ा मुस्लिम एंव 45 जोड़ा हिन्दू विधि विधान से एक दूजे हुए.
  • दूल्हे गाजे-बाजे के साथ विवाह स्थल पहुंचे, जहां पर प्रशासन एंव कन्या पक्ष के लोगों ने अगवानी करते हुए मंडप तक ले गए.
  • विवाह पूरे रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ और दम्पत्ति को प्रशासन द्वारा उपहार दिया गया.
  • प्रशासन ने उपहार के बाद दम्पत्ति को एक एक अमरूद का पौधा देते हुए जीवन के नई शुरुआत करने की शुभकामनाएं दीं.
  • कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुंगराबाद शाहपुर के पूर्व विधायक महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी मौजूद रहीं.

नवविवाहिता संगीता ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निःशुल्क विवाह होने खुश हूं. प्रशासन से उपहार के रूप में आभूषण, वस्त्र, रजाई, गद्दा और पौधा मिला है. पौधे को लेकर घर पर लगाऊंगी और इसकी देख भाल करूंगी.

46 जोड़े की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराई गई है. इस दौरान लड़की के खाते में 35 हजार देने के अलावा 10 हजार रुपये का आभूषण और अन्य सामान दिया गया.
-राजन राय, बीडीओ, मछलीशहर

जौनपुर: जिले की मछलीशहर तहसील के मुंगराबाद शाहपुर विकास खण्ड परिसर में प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के समारोह का आयोजन किया गया. इसमें एक मुस्लिम जोड़ा सहित 46 जोड़े ने एक दूजे के होते हुए सात फेरे लिए. शादी समारोह के बाद दम्पत्ति को उपहार के साथ साथ पौधा भी दिया गया.

सामूहिक विवाह में 46 जोड़ों ने लिए फेरे.

सामूहिक विवाह में 46 जोड़ों ने लिए फेरे-

  • मछलीशहर तहसील के मुंगराबाद शाहपुर विकास खण्ड परिसर में प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समारोह का आयोजन किया गया.
  • इस सामूहिक विवाह योजना समारोह में 46 जोड़े ने एक दूजे होते हुए सात फेरे लिए.
  • एक जोड़ा मुस्लिम एंव 45 जोड़ा हिन्दू विधि विधान से एक दूजे हुए.
  • दूल्हे गाजे-बाजे के साथ विवाह स्थल पहुंचे, जहां पर प्रशासन एंव कन्या पक्ष के लोगों ने अगवानी करते हुए मंडप तक ले गए.
  • विवाह पूरे रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ और दम्पत्ति को प्रशासन द्वारा उपहार दिया गया.
  • प्रशासन ने उपहार के बाद दम्पत्ति को एक एक अमरूद का पौधा देते हुए जीवन के नई शुरुआत करने की शुभकामनाएं दीं.
  • कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुंगराबाद शाहपुर के पूर्व विधायक महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी मौजूद रहीं.

नवविवाहिता संगीता ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निःशुल्क विवाह होने खुश हूं. प्रशासन से उपहार के रूप में आभूषण, वस्त्र, रजाई, गद्दा और पौधा मिला है. पौधे को लेकर घर पर लगाऊंगी और इसकी देख भाल करूंगी.

46 जोड़े की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराई गई है. इस दौरान लड़की के खाते में 35 हजार देने के अलावा 10 हजार रुपये का आभूषण और अन्य सामान दिया गया.
-राजन राय, बीडीओ, मछलीशहर

Intro:मछलीशहर
मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड परिसर में प्रशासन द्वारा आयोजिय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के समारोह में एक मुस्लिम जोड़ा सहित 46 जोड़े ने एक दूजे होते हुए सात फेरे लिए,इस दौरान साथ विकास खण्ड से आये 46 जोड़े की पूरे रीति रिवाज से विवाह हुआ,समारोह के बाद दम्पत्ति को उपहार के साथ साथ पौधा भी दिया गया।Body:मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड परिसर में प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत समारोह का आयोजन कर 46 जोड़े की शादी कराई गई,सामूहिक विवाह में एक जोड़ा मुस्लिम एंव 45 जोड़ा हिन्दू की विधि विधान से एक दूजे हुए,दूल्हे के गाजे बाजे के साथ विवाह स्थल पहुचने पर प्रशासन एंव कन्या पक्ष ने अगवानी करते हुए मंडप तक ले गए,विवाह पूरे रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ और दम्पत्ति को प्रशासन द्वारा उपहार दिया गया,प्रशासन ने उपहार के बाद दम्पत्ति को एक एक अमरूद का पौधा देते हुए जीवन के नई शुरुआत करने की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मुंगराबादशाहपुर के पूर्व विधायक महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीमा द्विवेदी मौजूद रही।

वाइट
नवविवाहिता संगीता ने कहा कि मैं खुश हूँ,मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निःशुल्क विवाह होने प्रशन्न हूँ,प्रशासन द्वारा उपहार के रूप में आभूषण एंव वस्त्र सहित तमाम एंव रजाई गद्दा एंव पौधा देने की बात की,पौधे को लेकर घर पर लगाऊँगी और इसकी देख भाल करूंगी।
वाइट
बीडीओ मछलीशहर राजन राय ने बताया कि 46 जोड़े की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी कराई गई है,इस दौरान लड़की के खाते में 35 हजार देने के अलावा 10 हजार रुपये का आभूषण एंव अन्य सामान दिया गया।Conclusion:अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.