जालौन: जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. कालपी नगर के रामचबूतरा इलाके में दमन प्रांत से लौटे प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने कालपी को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों का कोरोना सैंपल जांच के लिए झांसी मेडिकल लैब भेजकर होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित कर दिया गया है.
मजदूर पाया गया कोरोना पॉजिटिव
जनपद में शनिवार को एक मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिला प्रशासन ने इस बात की जानकारी मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए दी. उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर कालपी नगर के रामचबूतरे इलाके में प्रवासी मजदूर दमन से लौटा था. वहीं जांच में प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
इलाके को किया गया सील
एहतियातन प्रशासन ने इलाके को कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील कर सील कर दिया है. इसके साथ ही कोरोना मुक्त हो चुका कालपी कस्बा फिर से दहशत के माहौल में जी रहा है. प्रशासन ने इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही संक्रमित व्यक्ति को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. इसके साथ ही संक्रमित मजदूर के परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन के लिए निर्देशित किया गया है. जिला प्रशासन ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए टीम लगा दी गई है.
जानिए जनपद में कुल आंकड़ा
जनपद में कुल संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 49 पहुंच गया है. इसमें से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. इसके साथ ही 42 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. वर्तमान समय में जनपद में कोरोना के कुल पांच केस एक्टिव हैं.