जालौन: भारतीय चीन सीमा एलएसी पर लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों में तैनात भारतीय सेना के जवान जनपद निवासी धर्मपाल राजपूत की ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत हो गई. दरअसल ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी हालत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें चंडीगढ़ के अस्पताल में इलाज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई.
धर्मपाल जिले के खुरई तहसील जैसारी कलां गांव के रहने वाले थे. जवान की मौत के बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव जैसारी कलां लाया गया. पार्थिव शरीर गांव पहुंचने के बाद पूरा गांव गमगीन हो गया और विदाई देने के लिए जनप्रतिनिधि सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. भारतीय सेना में तैनात शहीद जवान धर्मपाल का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
खुरई तहसील के जैसारी कलां गांव के रहने वाले धर्मपाल का चयन 2001 में भारतीय सेना में हुआ था. इनके एक बच्चे की पिछले वर्ष जन्मदिन में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान मौत हो गई थी. शुक्रवार को धर्मपाल का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव जैसारी कलां लाया गया. पूरे गांव ने वंदेमातरम, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अंतिम विदाई दी.