जालौन: जिले को तंबाकू मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. उरई के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को तंबाकू मुक्त जिला बनाने के निर्देश दिए. डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने जिले के आला अधिकारियों को आदेश दिये हैं कि कोई भी कार्यालय के अंदर तंबाकू का सेवन करते हुए पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा, इसलिए कोई तंबाकू का सेवन न करें और दूसरों को भी सलाह दें. डीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही लोगों को जागरूक करने की बात भी कही.
इसे भी पढ़ें- जालौन में 22 हजार उपभोक्ताओं ने उठाया योजना का लाभ, विभाग को मिले 4 करोड़ रुपए
जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूलों में भी प्रचार-प्रसार करके लोगों को जागरूक करने का प्रयास किये जा रहे हैं.