हाथरस: सहपऊ कोतवाली क्षेत्र में मंदिर से लाखों रुपये की कीमत का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी की जानकारी होते ही मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई. इस मंदिर में पहले भी काफी मात्रा में घंटों की चोरी हुई थी. इसके बाद ग्रामीणों ने मंदिर पर सीसीटीवी लगवा दिए थे.
मंदिर से हुई चोरी
सहपऊ कोतवाली इलाके के गांव खोंड़ा के मंदिर में चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की वारदात को देखते हुए मंदिर में सीसीटीवी लगवाए गए. मंगलवार को फिर से चोरों ने मंदिर में चोरी की. चोरी की जानकारी होते ही ग्रामीण मंदिर में आ गए.
चोर सीसीटीवी में कैद
चोरों की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोरी से पहले साइकिल पर आए तीन चोरों ने भगवान को नमन किया. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.
पहले भी हो चुकी इस मंदिर में चोरी
ग्रामीण धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मंदिर में चोरी हो गई है. बहुत सामान चोरी हुआ है. काफी समय पहले भी सामान चोरी हो चुका है. एक महीने पहले छह क्विंटल पीतल चोर ले जा चुके हैं. चोर सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं. ये तीन लोग हैं. इन तीनों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. ग्रामीण धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी में कैद हुए लोग चोर बताए जा रहे हैं. इनकी पहचान गांव वालों ने कर ली है. अब देखना होगा कि पुलिस इन्हें कब तक पकड़ पाती है.