ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए महिला का किया अपहरण, गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 7:56 PM IST

हाथरस जिले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन घंटे के भीतर एक अपहरण की वारदात का अनावरण कर दिया. शातिर युवक प्रेमिका की ख्वाहिशों को पूरा करने व जल्द अमीर बनने के चक्कर में एक वृद्ध महिला का अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपहरण किया था. लेकिन पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर महिला को सकुशल मुक्त करा लिया.

हाथरस न्यूज
हाथरस न्यूज

हाथरस : प्रेमिका की ख्वाहिशों को पूरा करने व कम समय में अमीर बनने के लिए एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक वृद्ध महिला का अपहरण कर लिया. युवक ने अपहरण की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब वृद्ध महिला भागवत कथा सुनकर अपने घर लौट रही थी. सूचना मिलने पर हाथरस पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर वृद्धा को उनके कब्जे से सकुशल मुक्त करा लिया.


तीन घंटे में पुलिस ने अपहरण की घटना का किया आनावरण

आपको बता दें, हाथरस जिले की सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, हाथरस सदर क्षेत्र से फिरौती के लिए हुए अपहरण की घटना का तीन घंटे के भीतर अनावरण किया है. पुलिस ने अपहरण में शामिल तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

भागवत सुनने गई वृद्ध महिला का हुआ था अपहरण

दरअसल, सोमवार की शाम को घंटाघर इलाके के हलवाई खाना की एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला सुनीता दीक्षित को तीन युवकों ने चार पहिया गाड़ी में बिठाकर तब अपहरण कर लिया था, जब वह अपना वाली धर्मशाला से भागवत सुनने के बाद घर वापस लौट रही थीं. युवकों ने वृद्धा को अपनी बातों में लेकर वारदात को अंजाम दिया था. यही नहीं अपहरण की वारदात को अंजाम देने के बाद इन युवकों ने वृद्धा के पुत्र शैलेश के मोबाइल पर कॉल कर 80 लाख की फिरौती मांगी थी. शैलेश की शिकायत पर सोमवार की रात को ही थाना कोतवाली हाथरस पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी.

जल्द अमीर बनने की थी ख्वाहिश

वारदात का खुलासा करते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने बताया है कि वृद्ध महिला की बरामदगी के लिए पुलिस टीम के साथ साथ एसओजी तथा सर्विलांस की टीम भी लगाई गई थी. इन टीमों ने कोटा कपूरा रोड पर अपहर्ताओं को ट्रेस कर लिया और वृद्धा की सकुशल बरामदगी करके उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए तीनों अपहरणकर्ता युवकों के पास से दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन, तथा एक चार पहिया गाड़ी बरामद की है. एसपी ने बताया कि अपहरण की इस वारदात में इगलास के जवाहर गांव का सौरव अग्रवाल नाम का युवक मास्टरमाइंड है. वह जल्द अमीर बनना चाह रहा था, ताकि गर्लफ्रेंड की ख्वाहिशों को आराम से पूरा कर सके. इसी वजह से उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात की योजना बनाई थी. पूछताछ में आरोपी सौरव ने पुलिस को बताया है कि क्राइम पेट्रोल धारावाहिक आदि देखकर उसके दिमाग में यह योजना आई थी.

इसे भी पढे़ं- CM Yogi Janta Darbar: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आये युवक ने खाया जहर

एसपी की मानें तो इस गुड वर्क के लिए एडीजी आगरा जोन ने पुलिस टीम को 25 हजार और उन्होंने 15 हजार रुपए का पुरस्कार दिया है. कम समय में अपहरण की घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है. वहीं नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा व व्यापारियों ने इस खुलासे पर एसपी का सम्मान भी किया.

हाथरस : प्रेमिका की ख्वाहिशों को पूरा करने व कम समय में अमीर बनने के लिए एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक वृद्ध महिला का अपहरण कर लिया. युवक ने अपहरण की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब वृद्ध महिला भागवत कथा सुनकर अपने घर लौट रही थी. सूचना मिलने पर हाथरस पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़कर वृद्धा को उनके कब्जे से सकुशल मुक्त करा लिया.


तीन घंटे में पुलिस ने अपहरण की घटना का किया आनावरण

आपको बता दें, हाथरस जिले की सदर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए, हाथरस सदर क्षेत्र से फिरौती के लिए हुए अपहरण की घटना का तीन घंटे के भीतर अनावरण किया है. पुलिस ने अपहरण में शामिल तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया गाड़ी और मोबाइल फोन बरामद किया है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक

भागवत सुनने गई वृद्ध महिला का हुआ था अपहरण

दरअसल, सोमवार की शाम को घंटाघर इलाके के हलवाई खाना की एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला सुनीता दीक्षित को तीन युवकों ने चार पहिया गाड़ी में बिठाकर तब अपहरण कर लिया था, जब वह अपना वाली धर्मशाला से भागवत सुनने के बाद घर वापस लौट रही थीं. युवकों ने वृद्धा को अपनी बातों में लेकर वारदात को अंजाम दिया था. यही नहीं अपहरण की वारदात को अंजाम देने के बाद इन युवकों ने वृद्धा के पुत्र शैलेश के मोबाइल पर कॉल कर 80 लाख की फिरौती मांगी थी. शैलेश की शिकायत पर सोमवार की रात को ही थाना कोतवाली हाथरस पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी.

जल्द अमीर बनने की थी ख्वाहिश

वारदात का खुलासा करते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने बताया है कि वृद्ध महिला की बरामदगी के लिए पुलिस टीम के साथ साथ एसओजी तथा सर्विलांस की टीम भी लगाई गई थी. इन टीमों ने कोटा कपूरा रोड पर अपहर्ताओं को ट्रेस कर लिया और वृद्धा की सकुशल बरामदगी करके उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने गिरफ्तार किए तीनों अपहरणकर्ता युवकों के पास से दो तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन, तथा एक चार पहिया गाड़ी बरामद की है. एसपी ने बताया कि अपहरण की इस वारदात में इगलास के जवाहर गांव का सौरव अग्रवाल नाम का युवक मास्टरमाइंड है. वह जल्द अमीर बनना चाह रहा था, ताकि गर्लफ्रेंड की ख्वाहिशों को आराम से पूरा कर सके. इसी वजह से उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात की योजना बनाई थी. पूछताछ में आरोपी सौरव ने पुलिस को बताया है कि क्राइम पेट्रोल धारावाहिक आदि देखकर उसके दिमाग में यह योजना आई थी.

इसे भी पढे़ं- CM Yogi Janta Darbar: मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आये युवक ने खाया जहर

एसपी की मानें तो इस गुड वर्क के लिए एडीजी आगरा जोन ने पुलिस टीम को 25 हजार और उन्होंने 15 हजार रुपए का पुरस्कार दिया है. कम समय में अपहरण की घटना के खुलासे को लेकर पुलिस अपनी पीठ थपथपाने में लगी हुई है. वहीं नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा व व्यापारियों ने इस खुलासे पर एसपी का सम्मान भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.