हाथरसः सिकंदराराऊ रोड पर शनिवार को आदर्शनगर के पास साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंद दिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आगे चल रही उसकी बड़ी बहन चोटिल हो गई. दोनों बहनें चौबे वाले महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहीं थी. हाथरस गेट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताया जा रहा है कि कोतवाली सदर क्षेत्र के भूरापीर गली नंबर-4 में रहने वाले अतुल वार्ष्णेय की दो बेटियां गुनगुन और रिया शनिवार की शाम अलग-अलग साइकिलों पर सवार होकर सिकंदराराऊ रोड पर चौबे वाले महादेव मंदिर में दर्शन के लिए जा रहीं थी. जैसे ही दोनों बहनें आदर्श नगर पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने गुनगुन को रौंद दिया. उसके आगे चल रही उसकी बड़ी बहन रिया बाल-बाल बच गई.
20 साल की गुनगुन सीमेक्स स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा थी. हादसे के बाद मौके पर की भीड़ लग गई. चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला. सूचना के बाद गुनगुन के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है. पुलिस फरार चालक की तलाश का जा रही है और ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस इलाके में पहले भी सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है.