हाथरस: जिले की मुरसान कोतवाली इलाके के गांव नगला कृपा में एक निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई. इसके कारण उसके नीचे दबने से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में से चार को जिला अस्पताल लाया गया. घायलों के हाल-चाल जानने एसडीएम सदर भी जिला अस्पताल पहुंचे.
जिले के गांव नगला कृपा में बदन सिंह के मकान पर दूसरी मंजिल पर निर्माण का काम चल रहा था. बुधवार की शाम मकान पर गाटर पत्थर की छत डालने के बाद उस पर सीमेंट का घोल किया जा रहा था. तभी नवनिर्माण छत भराभरा कर नीचे जा गिर गई. इससे उस पर काम कर रहे चार मजदूर और परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों बदन सिंह ,सत्यवती ,सूरज और संध्या को 108 की दो एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया. वहीं गंभीर घायल मजदूरों को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय ले जाया गया. घायलों के रिश्तेदार राजू और गृह स्वामी बदन सिंह ने बताया की मकान पर छत डालने का काम चल रहा था. तभी छत एकदम से गिर गई. इसके नीचे आठ लोग दब गए. इनमें चार परिवार की सदस्य और चार मिस्त्री सम्मिलित हैं.
निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से उसके नीचे दबने से कुछ लोग घायल हो गए थे. इनमें से चार लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. यह सभी खतरे से बाहर हैं.
रामजी मिश्र, एसडीएम, सदर