हरदोईः बीमारी के चलते इलाज कराने पहुंची महिला से तांत्रिकों ने उसकी बेटी की बलि देने की बात कह दी. बेटी की बलि की बात सुनते ही महिला शिकायत लेकर थाने पहुंच गई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. इलाकाई पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इससे पहले तांत्रिकों ने इस तरह के कृत्य को अंजाम तो नहीं दिया है.
बताया था म्लेच्छ का साया
बेनीगंज पुलिस ने सीतापुर जिले के मिश्रिख थाना क्षेत्र के ललुआपुर गांव के रहने वाले तांत्रिक विद्यासागर और ठाकुर प्रसाद निवासी भरिगहना थाना संडीला को बलि देने के लिए प्रेरित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. स्थानीय थाना क्षेत्र के सदिकामऊ गांव के रहने वाले ब्रह्मा पासी की पत्नी राम देवी की विगत दो माह से तबीयत खराब थी. इलाज कराने के लिए पति-पत्नी ने तांत्रिक विद्या सागर से संपर्क किया, जिसके बाद विद्यासागर ब्रह्मा पासी के घर पहुंचा और बताया कि राम देवी पर म्लेच्छ का साया है. विद्यासागर ने राम देवी के इलाज के लिए सात हजार रुपये देने की बात कही और वानगी के तौर पर पांच हजार रुपये ले लिए.
सजगता से बची बालिका की जान
अगले दिन 19 नवंबर को शाम 8 बजे विद्यासागर अपने साथी ठाकुर प्रसाद के साथ उसके घर आया और राम देवी के इलाज के लिए तंत्र-मंत्र की पूजा की शुरुआत की. इस दौरान विद्यासागर ने राम देवी को ठीक करने के नाम पर उसकी बड़ी बेटी की बलि देने के लिए कहा. बलि देने के लिए प्रेरित करने में ठाकुर प्रसाद ने भी उसका साथ दिया, जिसका पति-पत्नी ने विरोध किया और मामले की शिकायत इलाकाई पुलिस से की. इलाकाई पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल के बाद दोनों तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया.
धोखाधड़ी कर लोगों के साथ करते थे ठगी
विद्यासागर और ठाकुर प्रसाद तंत्र-मंत्र विद्या के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उन्हें ठग लेते थे. यही नहीं लोगों को बलि देने के लिए भी प्रेरित करते थे. ऐसे में पति-पत्नी की सजगता से उनकी बेटी की जान बच गई, बल्कि तांत्रिकों के चेहरे से नकाब भी हट गया. अब स्थानीय पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इससे पहले इन तांत्रिकों ने किन-किन लोगों के साथ ठगी की है और बलि के लिए प्रेरित करने जैसी कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है.
बलि देने के लिए प्रेरित करने के आरोप में दो तांत्रिकों को गिरफ्तार किया गया है. यह धोखाधड़ी कर लोगों के साथ ठगी करते थे और तंत्र विद्या से इलाज करने का दावा करते थे. इन्होंने कोतवाली बेनीगंज के सदिकामऊ की रहने वाली राम देवी का इलाज करने के नाम पर उसकी बेटी की बलि देने के लिए प्रेरित किया था. सही समय पर पुलिस को इनपुट मिला और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इन्हें जेल भेजा जा रहा है.
-अनुराग वत्स, पुलिस अधीक्षक