हरदोई: जिले में एक रेलकर्मी रहस्यमय ढंग से लापता हो गया. रेलकर्मी की पत्नी ने पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर सोमवार को उसके पति के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अपहरण के इस मामले में महिला ने जिन लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है उनकी बेटी से रेलकर्मी का मेलजोल था. आज उसी लड़की की शादी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है और जल्द ही रेलकर्मी को बरामद करने का दावा कर रही है.
रेलकर्मी रहस्यमय ढंग से लापता
रेलकर्मी के अचानक रहस्यमय ढंग से गायब होने का यह मामला जिले के कोतवाली कछौना इलाके का है. दरअसल, बालामऊ जंक्शन पर कमल किशोर नाम के शख्स की ट्रैक मैन के पद पर तैनाती है. दो दिन पहले कमल किशोर रेलवे स्टेशन पर गया था. जहां से वह गायब हो गया. कमल किशोर के घर न आने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिल सका. इस मामले में कमल किशोर की पत्नी सावित्री देवी ने पुरानी रंजिश के चलते उसके पति का अपहरण करने की शिकायत पुलिस से की है.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में प्राथमिक तौर पर पुलिस का कहना है कि महिला के पति का एक लड़की से मेलजोल था. आज उसी लड़की की शादी है. महिला ने लड़की के परिजनों पर अपहरण का आरोप लगाया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी है. ऐसे में पुलिस ने कमल किशोर की जल्द बरामदगी करने का दावा किया है.
इसे भी पढे़ं- मिर्जापुर में घर से लापता तीन किशोरों का शव बरामद