हरदोई: जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान शिक्षा व्यवस्था ठेके पर संचालित होती दिखाई दी.
खंड शिक्षा अधिकारी ने उच्चतर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. वह हैरान रह गए. स्कूल के प्रधानाचार्य बिना सूचना के गायब मिले. वहीं स्कूल में छात्रों को बाहरी दो लड़कियां पढ़ा रहीं थीं. इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है. बता दें कि स्कूल में छात्रों को पढ़ाने वाली लड़कियों पर भी कार्रवाई की जा रही है.
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हुए निलंबित
- यह मामला हरदोई जिले के विकासखंड पिहानी के गजुआखेड़ा उच्चतर प्राथमिक विद्यालय का है.
- यहां खंड शिक्षा अधिकारी पिहानी ने विद्यालय का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक विनीत कुमार श्रीवास्तव बिना सूचना व अवकाश के 10 दिसंबर से अनुपस्थित पाए गए.
- निरीक्षण में विद्यालय में नामांकित बच्चों के सापेक्ष मात्र 10 बच्चे उपस्थित मिले.
- इस दौरान दो बाहरी लड़कियां विद्यालय में शिक्षा का कार्य करतीं मिलीं. इनमें एक का नाम विमला और दूसरी का नाम ललिता देवी है.
- दोनों ने खंड शिक्षा अधिकारी को बताया कि वह प्रधानाचार्य के कहने पर वहां पढ़ाती हैं और इसके लिए उन्हें रुपए भी दिए जाते हैं.
- खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने इस मामले में प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है.
- उन्होंने स्कूल में पढ़ाने वाली लड़कियों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
- मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए हैं.
खंड शिक्षा अधिकारी पिहानी ने पिहानी के गजुआखेड़ा उच्चतर प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया था. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य नदारद मिले, जबकि दो बाहरी लड़कियां वहां पढ़ाती मिली थीं. इस मामले में दोनों लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं साथ ही प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
- गजेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट