हरदोई: भाजपा नेता नरेश अग्रवाल ने चुनाव आयोग के भाजपा नेताओं पर प्रतिबंध लगाए जाने को अनुचित ठहराया है, तो वहीं आजम खान के प्रतिबंध को जायज ठहराते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही है. साथ ही उन्होंने भाजपा के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर द्वारा अपनी पार्टी से 39 प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर कहा कि ओम प्रकाश राजभर को मंत्री पद से भी इस्तीफा दे देना चाहिए.
चुनाव आयोग के सीएम योगी, मायावती, मेनका गांधी और आजम खान पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि आजम खान पर तो जीवनभर का प्रतिबंध लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझ पाया कि मुख्यमंत्री और मेनका ने कौन सी ऐसी बात कह दी है जो उनको प्रतिबंध कर दिया गया है.
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के अपनी पार्टी से भाजपा के खिलाफ 39 लोकसभा प्रत्याशी उतारने के फैसले पर नरेश अग्रवाल ने कहा कि यह तो बहुत दिनों से संभावित था. मैं कहूंगा अगर थोड़ी इज्जत की बात है तो ओमप्रकाश राजभर जी को मंत्रिमंडल से भी इस्तीफा दे देना चाहिए. उत्तर प्रदेश में बहुत सी ऐसी पार्टियां हैं, जिन्होंने तमाम प्रत्याशी उतारे हैं. उनका हम नाम भी नहीं जानते हैं. ऐसे में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी क्या करेगी.
बसपा प्रत्याशी गुड्डू पंडित के कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को लेकर दिए गए अमर्यादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि गुड्डू पंडित का अगर आप इतिहास देख लें, उनकी शिक्षा देख लें तो आपको इससे ज्यादा उनसे आशा नहीं करनी चाहिए. ऐसे लोग ऐसी ही भाषा बोलते हैं.
-नरेश अग्रवाल, भाजपा नेता, हरदोई