ETV Bharat / state

हरदोई: बावन मार्ग पर उड़ाई जा रही हैं पर्यावरण नियमों की धज्जियां

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित बावन मार्ग पर सालों से कूड़ा डंप किया जा रहा है. यह कूड़ा भी एक तालाब में डाला जा रहा है. इस कूड़े से तालाब अपनी अस्तित्व खोता जा रहा है. इतना ही नहीं तालाब में पड़े कूड़े में आग लगाकर खुलेआम एनजीटी के नियमों की अनदेखी की जा रही है.

पर्यावरण की अनदेखी.
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 4:36 PM IST

हरदोई: जिले में एक ही जगह पर तीन मुद्दे तूल पकड़ रहे हैं और लोगों के लिए समस्या का सबब बन हुए हैं. इसके बावजूद कोई भी जिम्मेदार इसकी तरफ ध्यान देना लाजमी नहीं समझ रहा है. यहां सड़क के किनारे कूड़ा डाला गया है. इतना ही नहीं इस कूड़े को तालाब में डालकर उसे पाटने इस कूड़े में आग लगाकर एनजीटी के नियमों की अवहेलना करने का मामला सामने आया है. वहीं इस कूड़े में बड़ी तादात में बायोवेस्ट कचरा भी देखने को मिला, जो स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है.

खुलेआम की जा रही है पर्यावरण की अनदेखी.

बावन मार्ग पर करीब पांच किलोमीटर तक कूड़ा डंप किया गया है. वहीं इस कूड़े से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद एक निजी अस्पताल का बायोवेस्ट कचरा भी देखने को मिला. जहां इस कूड़े को नगर पालिका कई वर्षों से डंप कर रही है, वहीं जिले में मौजूद नगर पालिका का डंपिंग ग्राउंड शो-पीस बना हुआ है. चौंकाने वाली बात ये है कि नगर पालिका की आड़ में बावन मार्ग पर मौजूद एक निजी अस्पताल बायोवेस्ट कचरा भी बड़ी तादात में डाल रहा है, जबकि सरकारी व निजी अस्पतालों को उनके बायोवेस्ट कलेक्शन सेंटर बनाये जाने के सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

गौर करने वाली बात यह है कि इस कूड़े को जहां डाला जा रहा है, वो एक तालाब है. ऐसे में पूरे तालाब को कूड़े से पाटा जा रहा है. इससे तालाबों को संरक्षित करने के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं.

इसे भी पढें- प्रदेश में 7 हजार डॉक्टरों की है कमी: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

मुद्दा सिर्फ तालाब को कूड़े से पाटने, सड़क पर कूड़ा डंप करने और बायोवेस्ट कचरा फेंकने का ही नहीं, बल्कि इस कूड़े में आग लगाकर खुलेआम एनजीटी के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इससे इलाकाई लोगों में संक्रमित बीमारियां भी फैलनी शुरू हो गई हैं. स्थानीय लोगों ने इस धुएं से हो रही समस्याओं के बारे में भी बताया. वहीं इस संबंध में जब सिटी मजिस्ट्रेट से जानकारी ली गई तो उन्होंने समस्या का समाधान किए जाने और जांच कराकर कार्रवाई किए जाने का आश्वाशन जरूर दिया.

हरदोई: जिले में एक ही जगह पर तीन मुद्दे तूल पकड़ रहे हैं और लोगों के लिए समस्या का सबब बन हुए हैं. इसके बावजूद कोई भी जिम्मेदार इसकी तरफ ध्यान देना लाजमी नहीं समझ रहा है. यहां सड़क के किनारे कूड़ा डाला गया है. इतना ही नहीं इस कूड़े को तालाब में डालकर उसे पाटने इस कूड़े में आग लगाकर एनजीटी के नियमों की अवहेलना करने का मामला सामने आया है. वहीं इस कूड़े में बड़ी तादात में बायोवेस्ट कचरा भी देखने को मिला, जो स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है.

खुलेआम की जा रही है पर्यावरण की अनदेखी.

बावन मार्ग पर करीब पांच किलोमीटर तक कूड़ा डंप किया गया है. वहीं इस कूड़े से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद एक निजी अस्पताल का बायोवेस्ट कचरा भी देखने को मिला. जहां इस कूड़े को नगर पालिका कई वर्षों से डंप कर रही है, वहीं जिले में मौजूद नगर पालिका का डंपिंग ग्राउंड शो-पीस बना हुआ है. चौंकाने वाली बात ये है कि नगर पालिका की आड़ में बावन मार्ग पर मौजूद एक निजी अस्पताल बायोवेस्ट कचरा भी बड़ी तादात में डाल रहा है, जबकि सरकारी व निजी अस्पतालों को उनके बायोवेस्ट कलेक्शन सेंटर बनाये जाने के सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं.

गौर करने वाली बात यह है कि इस कूड़े को जहां डाला जा रहा है, वो एक तालाब है. ऐसे में पूरे तालाब को कूड़े से पाटा जा रहा है. इससे तालाबों को संरक्षित करने के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं.

इसे भी पढें- प्रदेश में 7 हजार डॉक्टरों की है कमी: स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह

मुद्दा सिर्फ तालाब को कूड़े से पाटने, सड़क पर कूड़ा डंप करने और बायोवेस्ट कचरा फेंकने का ही नहीं, बल्कि इस कूड़े में आग लगाकर खुलेआम एनजीटी के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इससे इलाकाई लोगों में संक्रमित बीमारियां भी फैलनी शुरू हो गई हैं. स्थानीय लोगों ने इस धुएं से हो रही समस्याओं के बारे में भी बताया. वहीं इस संबंध में जब सिटी मजिस्ट्रेट से जानकारी ली गई तो उन्होंने समस्या का समाधान किए जाने और जांच कराकर कार्रवाई किए जाने का आश्वाशन जरूर दिया.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--हरदोई जिले में इस दरमियान तीन बड़े मुद्दे एक ही जगह पर तूल पकड़ रहे हैं और लोगों के लिए समस्या का सबब बन हुए हैं।लेकिन इस तरफ कोई भी जिम्मेदार ध्यान देना लाज़मी नहीं समझ रहा है।हम बात कर रहे हैं जिले के एक मुख्य मार्ग को कूड़ेघर में तपदील करने की जहां की स्थिति बेहद दयनीय है।पहला मुद्दा सड़क के किनारे कूड़ा डालने का तो दूसरा मुद्दा इस कूड़े को तालाब में डाल कर उसे पाटने का और तीसरा इस कूड़े में आग लगाकर एनजीटी के नियमों की अवहेलना करने का है।वहीं इस कूड़े में बड़ी तादात में बायोवेज्ड कचरा भी देखने को मिला जो स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलने के लिए पर्याप्त है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले के एक मुख्य मार्ग बावन मार्ग पर विगत लंबे समय से कूड़ा डंप कर इस मार्ग को करीब 5 किलोमीटर की दूरी तक कोडेघर मे तपदील कर दिया गया है।वहीं इस कूड़े में चंद कदमों की दूरी पर मौजूद एक निजी अस्पताल का बायोवेज्ड कचरा भी देखने को मिला।यहां इस कूड़े को नगर पालिका कई वर्षों से डंप कर रही है।तो जिले में मौजूद नगर पालिका का डंपिंग ग्राउंड शोपीस बना खड़ा है।चौकाने वाली बात ये है कि नगर पालिका की आड़ में बावन मार्ग पर मौजूद एक निजी अस्पताल बायोवेज्ड कचरा भी बड़ी तादात में डाल रहा है।जबकि सरकारी व निजी अस्पतालों को उनके बायोवेज्ड कलेक्शन सेंटर बनाये जाने की सख्त निर्देश जारी किए जा चुके हैं।वहीं बात गौर करने वाली ये है कि इस कूड़े को जहां डाला जा रहा है, वो एक तालाब भी है।ऐसे में कूड़े से पूरे तालाब को पाटा जा रहा है।इससे तालाबों को संरक्षित करने के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--मुद्दा सिर्फ तालाब को कूड़े से पाटने, सड़क पर कूड़ा डंप कर इसे कूड़ेघर में तपदील करने व यहाँ बायोवेज्ड कचरा फेंकने का ही नही है।बल्कि इस कूड़े में आग लगाकर खुलेआम जिम्मेदारों की नाक के नीचे एनजीटी(नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के नियमों की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।इससे इलाकाई लोगों में संक्रमित बीमारियां भी फैलना शुरू हो गयी हैं।इलाकाई लोगों से बात करने पर उन्होंने आरही समस्याओं का बखान किया।

बाईट--सुरेश--स्थानीय युवक

वीओ--3--ऐसे जिले में मौजूद इन तीन से चार बड़े मुद्दों पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है।जिसमें पहला बड़ा मुद्दा कूड़े को जलाकर एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाना।दूसरा नगर पालिका का सड़क किनारे हज़ारों टन कूड़ा डंप करना।तीसरा पास के निजी अस्पताल द्वारा इस कूड़े में बायोवेज्ड कचरा डालना।तो चौथा कूड़े में आग लगाकर नगर पालिका द्वारा एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाना आदि शामिल हैं।

वीओ--4--वहीं इस संबंध में जब सिटी मजिस्ट्रेट से जानकारी ली गयी तो उन्होंने समस्या का समाधान किये जाने व जांच कराकर कार्यवाही किये जाने का आश्वाशन जरूर दिया।विगत कई वर्षों से बनी इन समस्याओं का क्या समाधान होगा व अंदेखियों पर किस तरह से कार्यवाही की जाएगी ये देखने वाली बात जरूर होगी।

बाईट--गजेंद्र कुमार--सिटी मजिस्ट्रेट हरदोई

पीटूसी



Conclusion:ऐसे में विगत लंबे समय से आखिर क्यों नगर पालिका अपने निजी डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा न डाल कर सड़क को ही कूड़ा घर बना दिया गया।आखिर क्यों सास्थ्य विभाग द्वारा निजी अस्पतालों पर बायो वेज्ड कचरे को खुले आम फेंकने पर कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है।आखिर क्यों तालाब में कूड़ा डाल कर उसे पाटने के बाद जिला प्रशासन का ध्यान इधर नहीं जा रहा।आखिर क्यों एनजीटी के नियमों को लेकर जिले के जिम्मेदार लाख आदेशों के बाद भी इसका पालन करना नहीं चाहते।इन सब सवालों पर जिम्मेदार महज कार्यवाही किये जाने जैसा कोरा आश्वासन तो दे देते हैं।लेकिन इसका कोई खासा असर यहां देखने को नहीं मिलता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.