हरदोई: जनपद में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं. यहां एक मंदिर परिसर के पीछे दो नवजात बच्चियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों बच्चियां मृत पाई गईं, जिसके बाद सूचना पर मंदिर परिसर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नवजात बच्चियों के शव बरामद-
- जिले के सांडी रोड स्थित भगवान नरसिंह मंदिर के पीछे की घटना है.
- यहां पर दो नवजात बच्चियों के शव मिले.
- सुबह जब लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो देखा कि दो बच्चियों के शव पड़े हुए हैं.
- आसपास के लोगों ने डायल 100 पर इसकी सूचना दी.
- पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
हमे सूचना प्राप्त हुई कि वहां मंदिर परिसर में कोई लावारिस बच्चा मिला है, जिसके बाद हम लोग यहां आए और देखा कि दो नवजात बच्चियों के शव मिले हैं. देखने से ऐसा लग रहा है कि किसी ने यहां लाकर इन्हे फेंका है.
-सुभाष चन्द्र, सब इंस्पेक्टर