हापुड़: जनपद में शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड के दौरान पहले से ही निलंबित एक दारोगा ने आरआई के साथ अभद्रता कर दी. बीच-बचाव कराने पहुंचे एसपी अभिषेक वर्मा के साथ भी आरोपी दारोगा ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की. जिसके बाद एसपी के आदेश पर दारोगा को हिरासत में ले लिया गया और हापुड़ कोतवाली में दारोगा के खिलाफ आरआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामला जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र का है.
हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन में सुबह परेड आयोजित की गई थी. परेड के दौरान पहले से ही निलंबित चल रहे उप निरीक्षक विजय राठी द्वारा प्रतिसार निरीक्षक के साथ अभद्रता की गई. जब परेड में मौजूद पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पूरे मामले में हस्तक्षेप किया तो निलंबित दारोगा ने एसपी अभिषेक वर्मा के साथ भी अभद्रता कर गाली गलौज की. एसपी अभिषेक वर्मा ने गाली-गलौज करने वाले निलंबित दारोगा विजय राठी को तुरंत हिरासत में लेने का आदेश कर दिया.
हिरासत में लेने के बाद आरोपी दारोगा को हापुड़ कोतवाली ले जाया गया. जहां पर प्रतिसार निरीक्षक की तहरीर पर आरोपी दारोगा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. जैसे ही दारोगा पर मुकदमा दर्ज होने की सूचना पुलिस विभाग में फैली. जनपद हापुड़ के पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन आशुतोष शिवम ने बताया कि आज शुक्रवार को पुलिस लाइन में परेड आयोजित की गई थी.
परेड में पहले से ही निलंबित चल रहे एसआई विजय राठी ने प्रतिसार निरीक्षक के साथ अभद्रता की. जब परेड में मौजूद पुलिस अधीक्षक महोदय ने हस्तक्षेप किया तो एसपी महोदय के साथ भी एसआई द्वारा अभद्रता और गाली-गलौज की. इस संबंध में निलंबित दारोगा के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया है. इस पर विधिक एवं विभागीय कार्रवाई की जा रही है.