गोरखपुरः जिले के चौरी-चौरा में सरकार के आदेश पर 15 अप्रैल से किसानों से गेहूं की खरीद की जा रही है. कुल 153 केंद्रों में से 24 गेहूं क्रय केंद्र चौरी चौरा में हैं. किसानों से गेहूं खरीदने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता व तहसीलदार रत्नेश तिवारी विभागीय कर्मचारियो से लगातार फीडबैक ले रहे हैं.
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान ब्रह्मपुर व सरदार नगर ब्लाक में कुल 24 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए है. पिछले दो सप्ताह में चौरी-चौरा के कुल 24 गेहूं क्रय केंद्रों से 21063.5 कुंतल गेहूं की खरीद की गई है. अधिकतर किसान क्रय केंद्रों पर ही गेहूं बेच रहे हैं. सरदार नगर ब्लाक के आमकोल गेहूं क्रय केंद्र पर अधिकतम गेहूं खरीदा गया है, वहीं न्यूनतम खरीद बालबुजुर्ग में हुई है. ब्रह्मपुर ब्लॉक के राजी जगदीशपुर में गेहूं की अधिकतम खरीद हुई है, वहीं बरही में सबसे कम गेहूं की खरीदारी की गई है.
तहसीलदार रत्नेश ने बताया कि तहसील क्षेत्र में विभिन्न एजेंसियों के गेहूं क्रय केंद्र है. यहां सभी केंद्र संचालित है और गेहूं की खरीद बीते 15 अप्रैल से जारी है. सभी लोगों को सख्त हिदायत दी गयी है कि लक्ष्य के अनुसार शासन के नीति का पालन करते हुए किसानों से गेंहू की खरीदारी करें. अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने का भी आदेश दिया गया है.