ETV Bharat / state

गोरखपुर: चौरी-चौरा में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की हुई शुरुआत - गोरखपुर ताजा समाचार

गोरखपुर स्थित चौरी-चौरा में कोरोना की दूसरी लहर में कोविड और नॉन कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है. ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली टीम और मुख्य विकास अधिकारी और बीजेपी विधायक संगीता यादव ने मौके पर जाकर कार्य की समीक्षा की.

निरीक्षण करती विधायक संगीता यादव
निरीक्षण करती विधायक संगीता यादव
author img

By

Published : May 12, 2021, 9:10 PM IST

गोरखपुर : जिले के चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में योगी सरकार ने कोविड और नॉन कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू कर दी है. मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह, विधायक संगीता यादव सहित ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाले इंजीनियर ने चौरी-चौरा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर रूपरेखा तैयार की है.

विधायक निधि से दिए 25 लाख

चौरी-चौरा से बीजेपी विधायक संगीता यादव ने अपनी विधायक निधि से अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 25 लाख रुपये देकर मुख्य विकास अधिकारी को ऑक्सीजन प्लांट लगाने को पत्र लिखा था. साथ ही चौरी-चौरा के लोगों को कोरोना संकट की घड़ी में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसकी मांग की थी.

50 बेड का वार्ड बनाने की चल रही तैयारी

चौरी-चौरा में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद अब तक लगभग 300 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि इसमें सैकड़ों लोग ठीक भी हो चुके हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने पिछले दिनों तरकुलहा के एक निजी अस्पताल में 10 बेड का कोविड वार्ड बनाया है. हालांकि वहां ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए विधायक संगीता यादव ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की थी. इसकी मंजूरी मिल गई है. शुरुआत में 30 बेड और बाद में 50 बेड पर लोगों को ऑक्सीजन की सुविधा देने की तैयारी है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के मरीज सिर्फ छह मिनट में खुद करें निमोनिया की पहचान

ईटीवी भारत से बात करते हुए विधायक संगीता यादव ने बताया कि उन्होंने विधायक निधी से 25 लाख रुपये देकर सरकार से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की थी. उस पर सरकार ने फैसला लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरी-चौरा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आदेश दिया है. ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली टीम और मुख्य विकास अधिकारी सहित उन्होंने मौके पर जाकर कार्य की समीक्षा की. जल्द ही चौरी-चौरा के लोगों को ऑक्सीजन और संक्रमण से इलाज सुलभ होगा.

गोरखपुर : जिले के चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में योगी सरकार ने कोविड और नॉन कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कवायद शुरू कर दी है. मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह, विधायक संगीता यादव सहित ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाले इंजीनियर ने चौरी-चौरा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर रूपरेखा तैयार की है.

विधायक निधि से दिए 25 लाख

चौरी-चौरा से बीजेपी विधायक संगीता यादव ने अपनी विधायक निधि से अप्रैल के अंतिम सप्ताह में 25 लाख रुपये देकर मुख्य विकास अधिकारी को ऑक्सीजन प्लांट लगाने को पत्र लिखा था. साथ ही चौरी-चौरा के लोगों को कोरोना संकट की घड़ी में ऑक्सीजन की कमी न हो, इसकी मांग की थी.

50 बेड का वार्ड बनाने की चल रही तैयारी

चौरी-चौरा में कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद अब तक लगभग 300 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि इसमें सैकड़ों लोग ठीक भी हो चुके हैं. इसे देखते हुए प्रशासन ने पिछले दिनों तरकुलहा के एक निजी अस्पताल में 10 बेड का कोविड वार्ड बनाया है. हालांकि वहां ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए विधायक संगीता यादव ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की थी. इसकी मंजूरी मिल गई है. शुरुआत में 30 बेड और बाद में 50 बेड पर लोगों को ऑक्सीजन की सुविधा देने की तैयारी है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना के मरीज सिर्फ छह मिनट में खुद करें निमोनिया की पहचान

ईटीवी भारत से बात करते हुए विधायक संगीता यादव ने बताया कि उन्होंने विधायक निधी से 25 लाख रुपये देकर सरकार से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की थी. उस पर सरकार ने फैसला लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौरी-चौरा में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का आदेश दिया है. ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली टीम और मुख्य विकास अधिकारी सहित उन्होंने मौके पर जाकर कार्य की समीक्षा की. जल्द ही चौरी-चौरा के लोगों को ऑक्सीजन और संक्रमण से इलाज सुलभ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.