गोरखपुरः पिछले दिनों एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अगले साल सत्ता से बाहर करने की चुनौती दी थी. इस पर रवि किशन ने पलटवार करते हुए कहा कि 'वे योगी आदित्यनाथ को छूकर भी दिखाएं, पैदल हैदराबाद वापस जाएंगे'.
रवि किशन का ओवैसी को चैलेंज
2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की बयानबाजी तेज हो गई. यूपी में अपना सिक्का जमाने की हसरतें जमाये बैठे ओवैसी ने सीएम योगी को चुनौती दे डाली. जिस पर गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने पलटवार किया है.इस बार यूपी में ओवैसी की एआईएमआईएम ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पिछले दिनों एक टीवी चैनल पर ओवैसी ने सीएम योगी को सत्ता से बेदखल करने की चुनौती दी है. जिस पर सांसद रवि किशन ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, ओवैसी जी ने महाराज जी को टीवी चैनल पर चैलेंज किया है. ओवैसी साहब, सदन में भी आपसे अक्सर मुलाकात होती है और एक दो बार मेरी आपसे बातचीत भी हुई है. 19 जुलाई से फिर सदन शुरु हो रहा है. फिर बोलूंगा वहां, 'ओवैसी साहब आपने जो महाराज जी को सरेआम चैलेंज किया है कि योगी जी को हरा दूंगा. तो 'सुन लो ओवैसी साहब, 24 करोड़ की जनता, बीजेपी का संगठन, हिंदू युवा वाहिनी का संगठन आपका ये चैलेंज स्वीकार करता है, आप महाराज को हराएंगे क्या छूकर तो दिखाओ. पैदल हैदराबाद जाओगे'.
इसे भी पढ़ें- ओवैसी की चुनौती पर योगी का पलटवार, बोले- चैलेंज मंजूर
'ब्रह्मचर्य' के तेज से ही नष्ट हो जाओगे
बीजेपी सांसद रवि किशन ने ये बाते सहजनवा में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'सीएम योगी आदित्यनाथ ब्रह्मचर्य का पालन करने वाले हैं वे रोज ढाई घंटे आरती करने वाले संन्यासी हैं. असद्दुदीन ओवैसी आप उनके तेज से ही नष्ट हो जाओगे'.
राजभर और कुशवाहा के साथ ओवैसी लड़ेगें चुनाव
असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा था कि वो 2022 में उन्हें दोबारा सीएम नहीं बनने देंगे. ओवैसी ने बाबू सिंह कुशवाहा और ओमप्रकाश राजभर के भागीदारी संकल्प मोर्चा के तहत चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने यूपी में 100 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
इसे पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बयान, बोले- ओवैसी की हिम्मत नहीं योगी को सीएम बनने से रोक पाएं