गोरखपुर : पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के भटहट कस्बा में सपा के पूर्व विधायक व राज्यमंत्री डॉ. मोहसिन खान और गठबंधन के पदाधिकारियों ने जनसंपर्क करके रामभुआल निषाद के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की. मोहसिन खान ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि देश के लोग भारतीय जनता पार्टी से निजात पाना चाहते हैं. देश के संविधान को बचाने एवं देश की रक्षा, एकता और अखंडता कायम रखने के लिए लोग वोट करना चाहते हैं.
जनसंपर्क के दौरान डॉ. मोहसिन खान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि रामभुआल निषाद सबसे लोकप्रिय प्रत्याशी है. स्थानीय निवासी हैं. विधायक भी रह चुके हैं. मंत्री बनके जनता के बीच रहे हैं. भाजपा का प्रत्याशी एक्टर हो सकता है, लोकप्रिय नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्याशी गोरखपुर के लायक ही नहीं है, जीतेगा तो दिल्ली, हारेगा तो मुम्बई चला जाएगा. गोरखपुर की जनता यहीं का जनप्रतिनिधि चाहती है, जो यहां की समस्याओं से रुबरु होगा वही विकास करेगा. बाहरी लोग न तो यहां की समस्या जानेंगे और न ही उसका निदान करेंगे.
डॉ.मोहसिन खान ने कहा कि भाजपा के पास कोई उम्मीदवार ही नहीं था, मजबूरन होकर उनको बाहरी उम्मीदवार लाना पड़ा, जो यहां नही चलेगा. गोरखपुर की जनता मन बना चुकी है, गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने के लिए.
महागठबंधन का चुनाव पहले से आसान है. जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. पहले से ही हम चुनाव मैदान में कूद चुके है. सपा-बसपा का मजबूत संगठन है. जनता हमारे साथ है. कोई चुनाव लडे़, इससे हमारे पार्टी को कोई फर्क नही पडता़. हमारा किसी से कोई मुकाबला नही है. हां, अलबत्ता भाजपा और हिंदू युवा वाहनी के खेमें में यह बात जरुरत चल रही है कि बाहरी उम्मीदवार से बेहर हियुवा के प्रत्याशी सुनील सिंह है. भाजपा, काग्रेस और हिन्दु युवा वाहनी से हमारा कोई लडाई है ही नहीं. हम लोग चुनाव में सबसे आगे हैं.
-डॉ.मोहसिन खान, पूर्व विधायक, सपा