ETV Bharat / state

जनता दरबार में सीएम योगी ने कहा- न बिटिया की शादी रुकेगी और न ही पति का इलाज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर मंदिर परिसर में करीब 300 लोगों की फरियाद सुनी. सीएम ने अधिकारियों से संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का निस्तारण करने का आदेश दिया.

जनता दरबार में सीएम योगी
जनता दरबार में सीएम योगी
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 12:42 PM IST

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. शनिवार को उन्होंने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार परिसर में जनता दरबार में करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सीएम ने लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया. इस दौरान आर्थिक रूप से परेशान कुशीनगर की एक महिला की बेटी की शादी के लिए सीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सहायता दिलाने के लिए आश्वास्त किया.

मुख्यमंत्री मीडिया सेल के अनुसार, सीएम योगी ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान अलग-अलग तरह की समस्याएं सुनते हुए, फरियादियों को आश्वस्त किया कि समस्या किसी भी तरह की हो उसका निदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. पैसे के अभाव में या फिर आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी घर की बेटी शादी नहीं रुकेगी. किसी भी मरीज का इलाज धन की कमी से बाधित नहीं होगा. न तो घबराएं और न ही परेशान हों.

दरअसल जनता दर्शन में कुशीनगर से आई एक महिला ने सीएम से आर्थिक तंगी की वजह से बिटिया की शादी में आ रही दिक्कत साझा की. उसकी परेशानी सुनते ही सीएम बेहद संजीदा हो गए, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस मामले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलाया जाए. यदि कोई दिक्कत आ रही हो, तो बिटिया की शादी के लिए महिला को भरपूर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने महिला से कहा कि बिल्कुल परेशान मत हो, पैसे की तंगी से बिटिया की शादी नहीं रुकेगी.

वहीं, एक महिला ने हृदय रोग से पीड़ित पति के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार मुख्यमंत्री से लगाई. मुख्यमंत्री ने उसके पति के अब तक हुए उपचार की जानकारी ली और महिला से कहा कि आप पति को भर्ती कराइए, इलाज के लिए धन की व्यवस्था सरकार करेगी. उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज के लिए स्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए. प्रक्रिया पूर्ण होते ही संबंधित अस्पताल को धनराशि जारी कर दी जाएगी. जनता दर्शन में अपनी माताओं के साथ आए बच्चों को आशीर्वाद और दुलार देने के साथ सीएम योगी ने चॉकलेट गिफ्ट किया.

जनता दरबार से पहले सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर की गौशाला में गए. वहां उन्होंने गौरी, श्यामा, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा. यह आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी है. आवाज सुनते ही गोवंश मचल उठे और दौड़ते हुए सीएम योगी के पास आ गए. सीएम ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में सीएम योगी ने खेल स्टेडियम और पेप्सिको प्लांट का शिलान्यास किया

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे. शनिवार को उन्होंने महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार परिसर में जनता दरबार में करीब 300 लोगों की समस्याएं सुनीं. अधिकारियों को निर्देशित करते हुए सीएम ने लोगों की समस्याओं पर पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से ध्यान देकर त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया. इस दौरान आर्थिक रूप से परेशान कुशीनगर की एक महिला की बेटी की शादी के लिए सीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सहायता दिलाने के लिए आश्वास्त किया.

मुख्यमंत्री मीडिया सेल के अनुसार, सीएम योगी ने शनिवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान अलग-अलग तरह की समस्याएं सुनते हुए, फरियादियों को आश्वस्त किया कि समस्या किसी भी तरह की हो उसका निदान करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. पैसे के अभाव में या फिर आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी घर की बेटी शादी नहीं रुकेगी. किसी भी मरीज का इलाज धन की कमी से बाधित नहीं होगा. न तो घबराएं और न ही परेशान हों.

दरअसल जनता दर्शन में कुशीनगर से आई एक महिला ने सीएम से आर्थिक तंगी की वजह से बिटिया की शादी में आ रही दिक्कत साझा की. उसकी परेशानी सुनते ही सीएम बेहद संजीदा हो गए, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस मामले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलाया जाए. यदि कोई दिक्कत आ रही हो, तो बिटिया की शादी के लिए महिला को भरपूर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने महिला से कहा कि बिल्कुल परेशान मत हो, पैसे की तंगी से बिटिया की शादी नहीं रुकेगी.

वहीं, एक महिला ने हृदय रोग से पीड़ित पति के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार मुख्यमंत्री से लगाई. मुख्यमंत्री ने उसके पति के अब तक हुए उपचार की जानकारी ली और महिला से कहा कि आप पति को भर्ती कराइए, इलाज के लिए धन की व्यवस्था सरकार करेगी. उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज के लिए स्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कराकर शासन को उपलब्ध कराया जाए. प्रक्रिया पूर्ण होते ही संबंधित अस्पताल को धनराशि जारी कर दी जाएगी. जनता दर्शन में अपनी माताओं के साथ आए बच्चों को आशीर्वाद और दुलार देने के साथ सीएम योगी ने चॉकलेट गिफ्ट किया.

जनता दरबार से पहले सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर की गौशाला में गए. वहां उन्होंने गौरी, श्यामा, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा. यह आवाज इन गोवंश के लिए जानी पहचानी है. आवाज सुनते ही गोवंश मचल उठे और दौड़ते हुए सीएम योगी के पास आ गए. सीएम ने सभी के माथे पर हाथ फेरा, उन्हें खूब दुलारा और अपने हाथों से उन्हें गुड़ खिलाया.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर में सीएम योगी ने खेल स्टेडियम और पेप्सिको प्लांट का शिलान्यास किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.