ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: आज गोरखपुर में रवि किशन का रोड शो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर लोकसभा सीट से इस बार भाजपा ने भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन को मैदान में उतारा है. गोरखपुर पहुंचने के बाद रवि किशन सोमवार को चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा से रोड शो कार्यक्रम कर जनता से वोट की अपील करेंगे.

आज गोरखपुर में रवि किशन का रोड शो
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 4:28 AM IST

Updated : Apr 22, 2019, 8:36 AM IST

गोरखपुर: गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन सोमवार को चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा से रोड शो कार्यक्रम करेंगे. पिपराइच के भाजपा विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने इसकी जानकारी दी. रोड शो के लिए महेंद्र पाल सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में भाग लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.

दरअसल, भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन इस बार भाजपा के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं. रवि किशन गोरखपुर सीट को वापस भाजपा के खाते में लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. गोरखपुर पहुंचने के बाद से ही वह डटकर चुनाव प्रचार में लग गए हैं. इसी कड़ी में रवि किशन सोमवार को चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा से रोड शो करेंगे, जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को जुड़ने के लिए कहा गया है.

रवि किशन का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता

यह रोड शो पिपराइच के भाजपा विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है. खुद महेन्द्र पाल सिंह ने इसकी जानकारी दी. रोड शो के लिए महेंद्र पाल सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में भाग लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की. महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि रोड शो को भाजपा के समस्त बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर प्रमुख और भाजपा के कार्यकर्ता एवं सम्मानित जनमानस के सहयोग से सफल बनाया जाएगा. भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार को प्रत्याशी के रुप में देखने के लिए क्षेत्र की जनता काफी उत्सुक है.

कहांं से कहां तक होगा रवि किशन का रोड शो कार्यक्रम

  • रोड शो का आगाज चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार से 10 बजे शुरू होगा.
  • रोड शो 10:30 बजे पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के बेला कांटा पहुंचेगा.
  • बेला कांटा से 11:00 बजे पिपराइच पहुंचेगा रोड शो.
  • पिपराइच से 12:00 बजे समस्तपुर मुडिला पहुंचेगा रोड शो.
  • समस्तपुर मुडिला से बरगदही 01:00 बजे.
  • बरगदही से भटहट 01:30 बजे.
  • भटहट से रामनगर 02:00 बजे.
  • रामनगर से मंदिर बाजार 02:30 बजे.
  • मंदिर बाजार से बासस्थान 03:00 बजे.
  • बासस्थान से मलंग स्थान 03:30 बजे.
  • मलंग स्थान से मिर्चाइन 04:00 बजे.
  • मिचाईन से कोईलहिया 04:30 बजे.
  • कोईलहिया से महाराजगंज 05:00 बजे.
  • महाराजगंज से नवापार 06:00 बजे.
  • नवापार से जीतपुर 06:30 बजे.
  • जीतपुर से मारवाड़ी कोठी 07:00 बजे.
  • मारवारी कोठी से बालापार 07:30 बजे.
  • बालापार से महुआतर 08:00 बजे.
  • महुआतर में रोड शो का होगा समापन.

गोरखपुर: गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन सोमवार को चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा से रोड शो कार्यक्रम करेंगे. पिपराइच के भाजपा विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने इसकी जानकारी दी. रोड शो के लिए महेंद्र पाल सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में भाग लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.

दरअसल, भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन इस बार भाजपा के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं. रवि किशन गोरखपुर सीट को वापस भाजपा के खाते में लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. गोरखपुर पहुंचने के बाद से ही वह डटकर चुनाव प्रचार में लग गए हैं. इसी कड़ी में रवि किशन सोमवार को चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा से रोड शो करेंगे, जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को जुड़ने के लिए कहा गया है.

रवि किशन का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता

यह रोड शो पिपराइच के भाजपा विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है. खुद महेन्द्र पाल सिंह ने इसकी जानकारी दी. रोड शो के लिए महेंद्र पाल सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में भाग लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की. महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि रोड शो को भाजपा के समस्त बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर प्रमुख और भाजपा के कार्यकर्ता एवं सम्मानित जनमानस के सहयोग से सफल बनाया जाएगा. भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार को प्रत्याशी के रुप में देखने के लिए क्षेत्र की जनता काफी उत्सुक है.

कहांं से कहां तक होगा रवि किशन का रोड शो कार्यक्रम

  • रोड शो का आगाज चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार से 10 बजे शुरू होगा.
  • रोड शो 10:30 बजे पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के बेला कांटा पहुंचेगा.
  • बेला कांटा से 11:00 बजे पिपराइच पहुंचेगा रोड शो.
  • पिपराइच से 12:00 बजे समस्तपुर मुडिला पहुंचेगा रोड शो.
  • समस्तपुर मुडिला से बरगदही 01:00 बजे.
  • बरगदही से भटहट 01:30 बजे.
  • भटहट से रामनगर 02:00 बजे.
  • रामनगर से मंदिर बाजार 02:30 बजे.
  • मंदिर बाजार से बासस्थान 03:00 बजे.
  • बासस्थान से मलंग स्थान 03:30 बजे.
  • मलंग स्थान से मिर्चाइन 04:00 बजे.
  • मिचाईन से कोईलहिया 04:30 बजे.
  • कोईलहिया से महाराजगंज 05:00 बजे.
  • महाराजगंज से नवापार 06:00 बजे.
  • नवापार से जीतपुर 06:30 बजे.
  • जीतपुर से मारवाड़ी कोठी 07:00 बजे.
  • मारवारी कोठी से बालापार 07:30 बजे.
  • बालापार से महुआतर 08:00 बजे.
  • महुआतर में रोड शो का होगा समापन.
Intro:गोरखपुर पिपराइच: जनपद के सदर सीट के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन सोमवार को चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा से रोड शो कार्यक्रम क्रम करेंगें यह जानकारी पिपराइच के भाजपा विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने दिया है। रोड शो के लिए विधायक महेंद्र पाल सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में सहभागिता करने एवं कार्यक्रम को सफला पूर्वक कामयाब बाने की अपील किया है।Body:बताया जाता है कि गोरखनाथ की धरा पर गोरक्षा पीठाधिश्वरों ने इतिहासिक जीत दर्ज किया. मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ को सीएम बनने के बाद लोक सभा का उपचुनाव वर्ष 2018 के सुखद कारणों से हुआ था. उपचुनाव का परीणाम भाजपा के विपरीत रहा। उपचुनाव में सपा बसपा गंठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने जीत दर्ज किया। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ का गृह जनपद तथा सांसदीय क्षेत्र होने के नाते काफि चर्चा में रहा। इसिलए इसको प्रदेश की सबसे हाटेस्ट सीट भी कहा जाता है। Conclusion:रोड शो कार्यक्रम का आगाज विधानसभा चौरीचौरा के सोनबरसा बाजार से समय करीब दस बजे होगा. उसके बाद पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के बेला कांटा में 10:30 बजे, पिपराइच 11:00 बजे, समस्तपुर मुडिला 12:00 बजे, बरगदही 1:00 बजे, भटहट 1:30 बजे, रामनगर 2:00 बजे, मंदिर बाजार 2:30 बजे, बासस्थान 3:00 बजे, मलंग स्थान 3:30 बजे, मिर्चाइन 4:00 बजे, कोईलहिया 4:30 बजे, महाराजगंज 5:00 बजे, नवापार 6:00 बजे, जीतपुर 6:30 बजे, मारवाड़ी कोठी 7:00 बजे, बालापार 7:30 बजे, महुआतर 8:00 बजे आकर समाप्त हो जायेगा.

कार्यक्रम में समस्त बूथ अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष सेक्टर प्रमुख एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं सम्मानित जनमानस के सहयोग से सफल बनाया जायेगा. भोजपुरी फिल्म जगह के लोकप्रिय गयक तथा सुपरस्टार अभिनेता को प्रत्याशी के रुप में देखने के लिए क्षेत्र की जनता काफि उत्सुक है. वही सर्वाधिक भीड उमडऩे की संभावना है.
यह जानकारी भजपा विधायक महेंद्र पाल सिंह 321विधानसभा पिपराइच ने दी है.
Last Updated : Apr 22, 2019, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.