गोरखपुर: गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन सोमवार को चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा से रोड शो कार्यक्रम करेंगे. पिपराइच के भाजपा विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने इसकी जानकारी दी. रोड शो के लिए महेंद्र पाल सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में भाग लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.
दरअसल, भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन इस बार भाजपा के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा सीट से ताल ठोक रहे हैं. रवि किशन गोरखपुर सीट को वापस भाजपा के खाते में लाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. गोरखपुर पहुंचने के बाद से ही वह डटकर चुनाव प्रचार में लग गए हैं. इसी कड़ी में रवि किशन सोमवार को चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा से रोड शो करेंगे, जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को जुड़ने के लिए कहा गया है.
यह रोड शो पिपराइच के भाजपा विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है. खुद महेन्द्र पाल सिंह ने इसकी जानकारी दी. रोड शो के लिए महेंद्र पाल सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में भाग लेने एवं कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील भी की. महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि रोड शो को भाजपा के समस्त बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर प्रमुख और भाजपा के कार्यकर्ता एवं सम्मानित जनमानस के सहयोग से सफल बनाया जाएगा. भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार को प्रत्याशी के रुप में देखने के लिए क्षेत्र की जनता काफी उत्सुक है.
कहांं से कहां तक होगा रवि किशन का रोड शो कार्यक्रम
- रोड शो का आगाज चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार से 10 बजे शुरू होगा.
- रोड शो 10:30 बजे पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के बेला कांटा पहुंचेगा.
- बेला कांटा से 11:00 बजे पिपराइच पहुंचेगा रोड शो.
- पिपराइच से 12:00 बजे समस्तपुर मुडिला पहुंचेगा रोड शो.
- समस्तपुर मुडिला से बरगदही 01:00 बजे.
- बरगदही से भटहट 01:30 बजे.
- भटहट से रामनगर 02:00 बजे.
- रामनगर से मंदिर बाजार 02:30 बजे.
- मंदिर बाजार से बासस्थान 03:00 बजे.
- बासस्थान से मलंग स्थान 03:30 बजे.
- मलंग स्थान से मिर्चाइन 04:00 बजे.
- मिचाईन से कोईलहिया 04:30 बजे.
- कोईलहिया से महाराजगंज 05:00 बजे.
- महाराजगंज से नवापार 06:00 बजे.
- नवापार से जीतपुर 06:30 बजे.
- जीतपुर से मारवाड़ी कोठी 07:00 बजे.
- मारवारी कोठी से बालापार 07:30 बजे.
- बालापार से महुआतर 08:00 बजे.
- महुआतर में रोड शो का होगा समापन.