गोरखपुर : गोरखपुर से बीजेपी सांसद बनने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हो रहे रवि किशन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक शॉर्ट सर्किट की खबर पर अफरा-तफरी मच गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यहां भारी संख्या में पत्रकार और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे. सांसद रवि किशन ने तत्काल बिजली की मेन लाइन काटने का आदेश दिया और प्रेस वार्ता को जारी रखा.
टला बड़ा हादसा
- बेनीगंज स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर शाम को बीजेपी सांसद रवि किशन की प्रेस वार्ता थी.
- सांसद रवि किशन के आगमन के बाद प्रेस वार्ता शुरू हुई.
- सांसद रवि किशन गोरखपुर की जनता और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दे ही रहे थे कि अचानक कार्यालय की छत से धुआं निकलने लगा.
- तत्काल रवि किशन ने मेन लाइन को काटने के निर्देश दिए.
- घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.