गोरखपुर: फर्जीवाड़े के नाम पर आपने बहुत कुछ सुना होगा, लेकिन गोरखपुर शहर के गुलहरिया में एक ऐसा मामला सामने आया है जो मजार पर झाड़ फूंक करने वाले बाबा नौकरी के नाम पर चढ़ावा के रूप में लाखों रुपए ले चुका है, लेकिन नौकरी नहीं मिली.
आरोप है लगभग 3 साल चुके उसके बावजूद भी बाबा ने पैसा वापस नहीं किया, जिसको लेकर पीड़ित युवक ने गोरखपुर प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मामले की जानकारी दी है.
अमन वर्मा पुत्र लाहौर निवासी रामपुर चौक पोस्ट मनीराम थाना चिलुआताल का रहने वाले युवक ने बताया गया कि मैं कई महीनों से बेरोजगार था, काफी चिंता भी रहती थी, कुछ लोगों ने बताया गया कि गुलहरिया में एक मजार है, जिसका बाबा कन्हैया लाल गुप्ता उसके सहायक शैलेश कुमार पांडे ने मजार पर पीड़ितों का बीमारी, नौकरी, व्यवसाय आदि से संबंधित समस्याओं का गारंटी से इलाज करता है.
पीड़ित युवक ने बताया कि जब वो तांत्रित बाबा कन्हैया लाल गुप्ता से मिला तो उन्होंने अपने सहायक शैलेश कुमार पांडे को बुलाया. शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि बाबा के कई शिष्य हैं, बाबा कई लोगों को अपनी तांत्रिक विद्या से नौकरी दिलवाने के साथ तमाम समस्याएं दूर कर चुके हैं. कई तो उच्च पदों पर है.
पढ़ें- गोरखपुर में उत्पीड़न के शिकार ठेकेदार, ढाई साल से कर रहे भुगतान का इंतजार
इन सभी बातों को सच मानकर पीड़ित युवक ने बाबा की मजार पर तीन लाख रुपये नौकरी के नाम पर दिये, लेकिन उसके बाद भी नौकरी नहीं मिली. कई बार पूछने पर तांत्रिक टासमटोल करने लगा. बाद में पता चला इन सभी का एक लंबा गिरोह है, जो इसी तरह के कार्यों को अंजाम देता है.
पीड़ित युवक ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि ऐसे बाबाओं और तांत्रिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए.