ETV Bharat / state

गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे ने शुरू किया 24 जोड़ी ट्रेनों का संचालन

उत्तर प्रदेश में पूर्वोत्तर रेलवे के ट्रैक पर सोमवार को 24 जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. यात्रियों को करीब डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचने के लिए कहा गया था.

आज से पूर्वोत्तर रेलवे के ट्रैक पर 24 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी
आज से पूर्वोत्तर रेलवे के ट्रैक पर 24 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 3:08 PM IST

गोरखपुर: रेलवे ने सोमवार से 200 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के ट्रैक से करीब 24 जोड़ी ट्रेनों का संचालन हो रहा है. पहले दिन गोरखपुर से दो ट्रेनें गोरखधाम एक्सप्रेस और एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 2 से रवाना होंगी, तो बिहार से आने वाली ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 3, 4, और 5 से जाएंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ और वाराणसी जंक्शन से भी लगभग ट्रेनें शुरू हो गयी हैं. इस दौरान जिन यात्रियों को यात्रा करनी है उन्हें करीब डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा, साथ ही कई तरह की सावधानियां भी बरतनी होगी नहीं तो उनकी यात्रा कैंसिल की जा सकती है.

आज से पूर्वोत्तर रेलवे के ट्रैक पर 24 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी

एयरपोर्ट की तर्ज पर होगी सुरक्षा व्यवस्था

रेलवे की इस यात्रा में एयरपोर्ट की तर्ज पर सुरक्षा और सावधानियों को लागू किया गया है. यात्रियों को सिर्फ गेट नंबर 1 और 2 से ही प्रवेश मिलेगा, जबकि बाहर निकलने के लिए उन्हें गेट नंबर 4 और 5 का इस्तेमाल करना होगा. एसी लाउंज के पास ही इनके टिकट की जांच होगी, जिनका टिकट कंफर्म होगा सिर्फ उन्हें ही प्रवेश मिलेगा.

गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों में गोरखधाम, कुशीनगर, एलटीटी, अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं, जबकि गोरखपुर से होकर जाने वाली ट्रेनों में सहरसा- नई दिल्ली, वैशाली एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर -आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, दरभंगा -नई दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस शामिल है. सीपीआरओ ने बताया कि यह सभी ट्रेनें स्पेशल कैटेगरी में चलाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि यात्रीगण टिकट बुक करते समय इनके नंबर के आगे जीरो जरूर देखें. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी जंक्शन से जिन ट्रेनों को रवाना होना है, उनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के लिए तो मडुआडीह- नई दिल्ली एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी- आनंद विहार टर्मिनस सुहेलदेव एक्सप्रेस 3 जून से, बांद्रा टर्मिनस- गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 5 जून से रवाना होंगी.

गोरखपुर से चल रही ट्रेनों के नंबर- 02553, 02556, 02541, 02542, 01015, 01016, 09037, 09038, 09089, 09090

बिहार से गोरखपुर होते हुए दिल्ली-मुम्बई को चलाई जाने वाली ट्रेनों के नंबर- 02553, 02554, 02557, 02558, 05273, 05274, 04673, 04674, 09040, 09039, 09046, 09045, 01062, 01061, 02791, 02792, 09165, 09166.

गोरखपुर: रेलवे ने सोमवार से 200 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे के ट्रैक से करीब 24 जोड़ी ट्रेनों का संचालन हो रहा है. पहले दिन गोरखपुर से दो ट्रेनें गोरखधाम एक्सप्रेस और एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 2 से रवाना होंगी, तो बिहार से आने वाली ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर 3, 4, और 5 से जाएंगी. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ और वाराणसी जंक्शन से भी लगभग ट्रेनें शुरू हो गयी हैं. इस दौरान जिन यात्रियों को यात्रा करनी है उन्हें करीब डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा, साथ ही कई तरह की सावधानियां भी बरतनी होगी नहीं तो उनकी यात्रा कैंसिल की जा सकती है.

आज से पूर्वोत्तर रेलवे के ट्रैक पर 24 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी

एयरपोर्ट की तर्ज पर होगी सुरक्षा व्यवस्था

रेलवे की इस यात्रा में एयरपोर्ट की तर्ज पर सुरक्षा और सावधानियों को लागू किया गया है. यात्रियों को सिर्फ गेट नंबर 1 और 2 से ही प्रवेश मिलेगा, जबकि बाहर निकलने के लिए उन्हें गेट नंबर 4 और 5 का इस्तेमाल करना होगा. एसी लाउंज के पास ही इनके टिकट की जांच होगी, जिनका टिकट कंफर्म होगा सिर्फ उन्हें ही प्रवेश मिलेगा.

गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों में गोरखधाम, कुशीनगर, एलटीटी, अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं, जबकि गोरखपुर से होकर जाने वाली ट्रेनों में सहरसा- नई दिल्ली, वैशाली एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर -आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, सत्याग्रह एक्सप्रेस, दरभंगा -नई दिल्ली सप्तक्रांति एक्सप्रेस शामिल है. सीपीआरओ ने बताया कि यह सभी ट्रेनें स्पेशल कैटेगरी में चलाई जा रही हैं. उन्होंने बताया कि यात्रीगण टिकट बुक करते समय इनके नंबर के आगे जीरो जरूर देखें. पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ, वाराणसी जंक्शन से जिन ट्रेनों को रवाना होना है, उनमें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के लिए तो मडुआडीह- नई दिल्ली एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी- आनंद विहार टर्मिनस सुहेलदेव एक्सप्रेस 3 जून से, बांद्रा टर्मिनस- गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस 5 जून से रवाना होंगी.

गोरखपुर से चल रही ट्रेनों के नंबर- 02553, 02556, 02541, 02542, 01015, 01016, 09037, 09038, 09089, 09090

बिहार से गोरखपुर होते हुए दिल्ली-मुम्बई को चलाई जाने वाली ट्रेनों के नंबर- 02553, 02554, 02557, 02558, 05273, 05274, 04673, 04674, 09040, 09039, 09046, 09045, 01062, 01061, 02791, 02792, 09165, 09166.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.