गोंडा: जिले के कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर शाम दबंगों ने एक युवक पर धारधार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में उत्कर्ष सिंह घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक कि अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
युवक पर जानलेवा हमला
- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया.
- इस हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया.
- आनन-फानन में लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
- घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- गोण्डा: बारिश से सब्जी की खेती पर बुरा पड़ा असर, किसान बेहाल
कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में दो युवकों में आपसी विवाद के चलते एक युवक ने दूसरे युवक पर जानलेवा हमला किया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, गोंडा