गोण्डा: जिले में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने घुटनों के बल चलकर अपनी मांगो को लेकर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी सूर्य पाल गंगवार को ज्ञापन सौंपा. विद्युत विभाग में कार्यरत कर्मचारी पिछले दो दिनों से मुख्य अभियंता कार्यालय पर कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे थे. मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी जिले में एक मीटींग के दौरान आए हुए थे. एमडी को ज्ञापन देते हुए विद्युत कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की.
अनोखा विरोध प्रदर्शन
- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकड़ों संविदा विद्युत कर्मियों ने प्रदर्शन किया.
- संविदा कर्मचारी अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले दो दिनों से मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में कार्य बहिष्कार कर धरना दे रहे थे.
- सैकड़ों की संख्या में विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने घुटने के पर चलकर अनोखे तरीके का विरोध प्रदर्शन किया.
- कर्मचारी धरना स्थल से घुटने पर चलते हुए विद्युत विभाग के एमडी के मीटिंग हॉल तक पहुंचे.
- मीटिंग हॉल पर पहुंचकर कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की.
- प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विद्युत वितरण निगम के एमडी को ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढ़ें - जेई हत्या मामला: मथुरा में विद्युत कर्मियों ने परिवार के लिए मांगा 1 करोड़ का मुआवजा
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत विभाग में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों की नौकरी बिना किसी सूचना के समाप्त कर दी जाती है. संविदा कर्मचारियों की मांग है कि बकाया वेतन और अकारण नौकरी से बर्खास्त करने सहित 2009 से अब तक ईपीएफ घोटाले किए जाने जैसे कई अन्य बिंदुओं की जांच की जाए.