गाजीपुरः जिले में फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर पीएम की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का मामला सामने आया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूरा मामला सुहावल का है, जहां सुहावल के पटकनिया गांव निवासी युवक ने प्रधानमंत्री के अश्लील फोटो को वायरल किया है.
साइबर टीम की मदद से पीएम की अश्लील फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. सुहावल थाने के प्रभारी निरीक्षक बिंद कुमार ने बताया कि बीते 28 सितंबर को युवराजपुर निवासी विवेक कुमार सिंह ने एक तहरीर दी थी. इसमें आरोप लगाया था कि पटकनिया गांव निवासी सत्यम यादव ने फेसबुक पर पीएम की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की है.
पुलिस ने साइबर टीम की मदद से तहरीर के आधार पर जांच शुरू की और आईपी ऐड्रेस के माध्यम से जानकारी हुई. इसके बाद कांस्टेबल दिलीप कुमार और कांस्टेबल आशुतोष और हेड कांस्टेबल ओमवीर सिंह आरोपी सत्यम यादव की तलाश में पटकनिया गांव पहुंचे.
पूछताछ के दौरान पता चला कि सत्यम यादव पटकनिया निवासी लालजी यादव की भतीजी का लड़का है, जिसके बाद पुलिस लालजी यादव की तलाश में उसके घर पहुंची. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि सत्यम मात्र तीन वर्ष का अबोध बच्चा है. वहीं लालजी यादव के पुत्र जामवंत द्वारा खुद 'समाजवादी सत्यम अहिर’ के नाम से फेसबुक आईडी चलाई जाती है.
इसके बाद पुलिस ने साइबर टीम द्वारा चिह्नित मोबाइल को बरामद कर लिया, जिससे प्रधानमंत्री से जुड़ा आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था. जामवंत से पासवर्ड लेकर चेक किया गया. इसमें प्रधानमंत्री मोदी की अश्लील वीडियो और फोटो मिली. वहीं जामवंत ने कबूल किया है कि उसके द्वारा ही पोस्ट की गई है.