गाजीपुर : जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. घटना खानपुर के सराय सुल्तान गांव की है, जहां मिट्टी का दीवार गिरने से एक 7 साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं एक 25 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, जगदीश यादव जिले के खानपुर के सराय सुल्तान गांव के रहने वाले हैं. घटना उस वक्त की है जब उनकी बेटी आरजू भूसा घर में खेल रही थी. तभी अचानक घर की पुरानी जर्जर मिट्टी की दीवार भरभराकर गिर गई. इस दौरान मलबे में दबकर 7 वर्षीय मासूम बच्ची आरजू की मौत हो गई. यही नहीं, इस दौरान जगदीश की 25 वर्षीय साली वहीं बगल में बैठकर पढ़ाई कर रही थी, तभी एक मिट्टी का भारी टुकड़ा उस पर भी गिर गया. इस हादसे में वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई.
इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं हादसे में युवती के कमर और पैर में गंभीर छोटे आई हैं, जिसे इलाज के लिए आजमगढ़ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.