गाजीपुरः जिले में बुधवार को विद्युत वितरण मण्डल कार्यालय में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पीएफ घोटाले को लेकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने पीएफ घोटाले के साथ-साथ ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण, पावर सेक्टर इम्प्लाइज ट्रस्ट की 2268 करोड़ रुपये की धनराशि DHFL में लगाने एवं रकम डूब जाने के विरोध में और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
विद्युत कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन
बुधवार को पीएफ घोटाले और अन्य मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने जिले के विद्युत वितरण मण्डल कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्युत कर्मचारी नेता निर्भय सिंह ने बताया कि सामान्य भविष्य निधि की 2631.20 करोड़ रुपये की धनराशि दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड में निवेशित की गई, जिसमें से 1185.5 करोड़ रुपये ट्रस्ट कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं, लेकिन 1445.7 करोड़ रुपये की प्राप्ति अभी भी लम्बित है.
साथ ही निर्भय सिंह ने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन को उनके पद से हटाकर उनको तत्काल गिरफ्तार किया जाए, क्योंकि वह ट्रस्ट के भी अध्यक्ष हैं और उनके पद पर रहते हुए साक्ष्यों से छेड़छाड़ की सम्भावना है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बिजली विभाग के कर्मचारियों का प्रदर्शन, चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग