ETV Bharat / state

गाजीपुर: यात्रियों से भरी बस पर गिरा 33 हजार वोल्ट का तार - बस पर गिरा 33 हजार वोल्ट का तार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक बिजली का पोल यात्री बस के ऊपर गिर पड़ा. वहीं पोल गिरते ही वहां खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने फोन कर तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

ghazipur news
बस में तार फंसने से गिरा पोल.
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 12:48 AM IST

गाजीपुर: जिले के सैदपुर में उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब गाजीपुर से वाराणसी जा रही यात्रियों से भरी बस पर अचानक 33 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिर पड़ा. इस दौरान गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 पर सैदपुर नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने हुआ.

दरअसल, एक वाहन के धक्के से जर्जर हो चुके 33 हजार वोल्ट के तार बस में फंस गए, जिसके कारण पोल बस के उपर गिर पड़ा. पोल गिरते ही वहां खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई. उस वक्त बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे स्पार्क भी हुआ. आनन-फानन में बस के अंदर मौजूद यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला गया. तत्काल आपूर्ति ठप कराकर मौके पर पहुंचे विद्युतकर्मियों ने वेल्डिंग कर पोल को दुरूस्त किया. इस दौरान राहत की बात यह रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ.

वहीं इस घटना को लेकर जेई मोहनलाल ने बताया कि पोल की वेल्डिंग कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है. उन्होंने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा.

गाजीपुर: जिले के सैदपुर में उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब गाजीपुर से वाराणसी जा रही यात्रियों से भरी बस पर अचानक 33 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार गिर पड़ा. इस दौरान गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 पर सैदपुर नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने हुआ.

दरअसल, एक वाहन के धक्के से जर्जर हो चुके 33 हजार वोल्ट के तार बस में फंस गए, जिसके कारण पोल बस के उपर गिर पड़ा. पोल गिरते ही वहां खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई. उस वक्त बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था, जिससे स्पार्क भी हुआ. आनन-फानन में बस के अंदर मौजूद यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला गया. तत्काल आपूर्ति ठप कराकर मौके पर पहुंचे विद्युतकर्मियों ने वेल्डिंग कर पोल को दुरूस्त किया. इस दौरान राहत की बात यह रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ.

वहीं इस घटना को लेकर जेई मोहनलाल ने बताया कि पोल की वेल्डिंग कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है. उन्होंने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.