गाजियाबाद: जिले की इंदिरापुरम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के मदद से पब्लिक प्लेस पर खड़ी लग्जरी गाड़ियों के लॉक तोड़कर चोरी किया करते थे.
कुछ लोग अपनी गाड़ियों को पब्लिक प्लेस पर खड़ी कर काम पर चले जाते हैं. ऐसे लोगों को खास सावधान होने की जरूरत है. जिले में एक ऐसा गिरोह एक्टिव था, जिसके मेंबर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से गाड़ियों के लॉक तोड़ देते थे. उसके बाद गाड़ी को चोरी कर फरार हो जाते थे.
तमिलनाडु में बेचते थे चोरी की गाड़ियां
पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए तीनों बहुत शातिर अपराधी हैं. ये अपराधी सिर्फ लग्जरी गाड़ियों को ही चुराया करते थे. उनके कब्जे से आठ गाड़ियां बरामद की गई हैं. पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे दिल्ली से गाड़ियां चोरी करते थे और तमिलनाडु में बेंच दिया करते थे. तमिलनाडु में चोरी की गाड़ियां बड़े आराम से चला करती हैं.
जेल की हवा खा चुके हैं आरोपी
इनमें एक अपराधी अलीगढ़ में एक विधायक की हत्या के मामले में भी नामजद था और जेल की हवा खा चुका है. साथ ही एक अपराधी ने बताया कि उसने अब तक करीब तीन दर्जन गाड़ियों की चोरी की हैं. पुलिस अभी पकड़े गए तीनों शातिर बदमाशों से पूछताछ कर रही है. उन बदमाशों से ये जानने की कोशिश हो रही है कि तमिलनाडु में उनके किस गैंग से संबंध हैं और गाड़ियों को किन-किन हालातों में बेचा करते थे.