नई दिल्ली/गाजियाबाद : असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के पहले हिंदू प्रत्याशी मनमोहन झा गामा ने साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है, कि जब से AIMIM ने उन्हें टिकट दिया है, तब से उन्हें अनजान नंबरों से जान से मारने की धमकी मिल रही है. अज्ञात व्यक्ति फोन पर धमकी दे रहा है कि मनमोहन गामा चुनाव ना लड़ें.
बता दें मनमोहन गामा AIMIM के पहले हिंदू प्रत्याशी हैं, जो साहिबाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को इस बात की औपचारिक घोषणा कर दी गई थी कि उन्हें ओवैसी की पार्टी से टिकट मिल गया है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा तेज हो गई थी. सपा छोड़कर मनमोहन गामा AIMIM में शामिल हुए हैं.
उनका आरोप है कि सपा में उनको तवज्जो नहीं दी गई थी. जैसे ही सोशल मीडिया पर उनके बारे में जानकारी वायरल होने लगी वैसे ही उनके पास अज्ञात नंबरों से फोन कॉल आ रहे हैं और उन्हें चुनाव ना लड़ने के लिए धमकाया जा रहा है.
मनमोहन गामा ने साहिबाबाद थाने में शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. देखना यह होगा कि अज्ञात प्राइवेट नंबर से कॉल करने वाले आरोपियों तक पुलिस कब तक पहुंच पाती है. हालांकि यह साफ नहीं है कि इस तरह की धमकी उन्हें क्यों दी जा रही है.