गाजियाबाद: महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या से महाशिवरात्रि की शाम तक गाजियाबाद के कई रूट डायवर्ट रहेंगे. इसे लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिसके मुताबिक 20 फरवरी की शाम से 21 फरवरी की देर शाम तक ट्रैफिक डायवर्ट होगा.
ये रुट होंगे डायवर्ट
बता दें कि हापुड़ तिराहे से घंटाघर की तरफ जाने वाले वाहनों को पुराने बस अड्डे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. इसके अलावा चौधरी मोड़ से घंटा घर जाने वाले वाहनों को भी पुराने बस अड्डे की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. वहीं दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहन मेरठ रोड से ही डायवर्ट होंगे. इन्हें दूधेश्वरनाथ मंदिर की तरफ जाने की इजाजत नहीं होगी. हापुड़ से आने वाले सभी भारी वाहन नेशनल हाईवे-9 से ही दिल्ली जा पाएंगे.
माना जा रहा है कि दूधेश्वरनाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि के मौके पर देर रात से ही श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो जाएंगे, जिनकी संख्या लाखों में होगी. उनकी सहूलियत के लिए डायवर्जन किया गया है ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो.