गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद की डासना जेल में कोरोना वायरस के खतरे के चलते लगातार दूसरे दिन हुई रिहाई के बाद अब तक 170 कैदियों को छोड़ा जा चुका है. जिसमें दूसरे दिन 81 कैदियों की रिहाई की गई. जिसमें 77 पुरुष और 4 महिला कैदी हैं. ये सभी 7 साल से कम सजा वाले मामलों में विचाराधीन थे.
इससे पहले 89 कैदी छोड़ा गया
पहले दिन गाजियाबाद की डासना जेल से 89 कैदियों को रिहा किया गया था. जो जेल से रिहा होने के बाद काफी खुश नजर आए थे. इन सभी को 8 सप्ताह के लिए जमानत पर छोड़ा गया है. इसके बाद इन्हें कोर्ट में जाकर अपने दस्तावेज दिखाने होंगे. बताया जा रहा है कि कुछ कैदियों के केस का निस्तारण भी संभव होगा.
जेल में है पूरे इंतजाम
डासना जेल में कैपेसिटी से 3 गुना ज्यादा कैदी बंद है. इस संख्या को कम करने के लिए ही ऐसे कैदियों को चिन्हित किया गया है. जिनका आचरण ठीक था. इसके अलावा 7 साल से कम सजा वाले मामलों में विचाराधीन कैदियों को भी चिन्हित किया गया. इस तरह से कुल 170 कैदी अब तक रिहा हो चुके हैं. जिससे जेल की संख्या में कमी आई है. जेल में सैनिटाइजेशन से लेकर साफ सफाई की पूरी व्यवस्था का इंतजाम है.