नोएडा: सेक्टर-58 स्थित पीवीवीएनएल गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौराह एनसीआर रीजन को नो ट्रिपिंग ज़ोन, सोसाइटी में मल्टी पॉइंट कनेक्शन सहित अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. कहा उपभोक्ताओं को समस्या हुई तो अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी.
ऊर्जा मंत्री ने कही बड़ी बातें
1. MD सुनिश्चित करेंगे कि उपभोक्ताओं को सूचना हो.
2. तीन महीने के बकायेदारों का कनेक्शन ना काटा जाए, डोर नॉक कर उपभोक्ता को जागरुक करें.
3. उपभोक्ताओं से अपील, इस्तेमाल यूनिट के मद में बिल जरूर जमा करें, ताकि 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा सके.
4. एनसीआर को नो ट्रिपिंग जोन बनाने की ओर अग्रसर.
5. सूर्य अस्त से लेकर सूर्य उदय तक किसी गांव में बिजली ना कटे, यह संबंधित एमडी सुनिश्चित करेंगे.
6. उपभोक्ताओं का उत्पीड़न हुआ, तो बिज़ली कंपनियों पर होगी कठोर कार्रवाई.
7. ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देगा बिजली विभाग.
8. झटपट योजना और निवेश मित्र योजना के तहत जल्द बिजली कनेक्शन दिए जा रहे.
9. टेंपरेरी कनेक्शन का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश
10. मीटर, ट्रांसफार्मर सहित अन्य उपकरणों की खरीद पारदर्शिता हो, इसका भी ख्याल रखा जाए और सभी डिटेल वेबसाइट में दी जाए.