नोएडा: जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए नोएडा पुलिस ने पूरे जिले में लॉकडाउन और धारा 144 लगा दी है. पुलिस द्वारा जगह-जगह लोगों को राशन देकर मदद की जा रही है. वहीं नोएडा की साइबर थाना पुलिस ने अपनी जेब से पैसे खर्च कर यूपी और यूपी से बाहर जाने वाले लोगों को फल और पानी फ्री में बांटने का सराहनीय काम किया है.
साइबर थाने के एक इंस्पेक्टर ने अपने एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री सहायता राशि को भी दिया है. साइबर थाने की पुलिस द्वारा की जा रही इस सहायता के लिए वहां से गुजरने वाली पब्लिक काफी सराहना कर रही है.
साइबर पुलिस का मानवीय पहलू
उत्तर प्रदेश में 2 साइबर थाने खोले गए हैं. जिसमें एक लखनऊ में दूसरा नोएडा में है. नोएडा में खुले साइबर थाने की पुलिस, इस महामारी और आपदा के समय मे अपने वेतन के पैसों से केला, संतरा और पानी के साथ ही खाने-पीने का अन्य सामान लोगों को बांट रही है.
लॉकडाउन की वजह से काम बंद होने के बाद लोगों की आमदनी का स्रोत बंद हो गया है. जिसके चलते लोग जहां रह रहे हैं, वहां रहने की जगह अपने पैतृक निवास स्थान जाना बेहतर समझ रहे हैं. जिसके चलते नोएडा से लखनऊ, कानपुर, बरेली, हरदोई, गोरखपुर, नौतनवा, महराजगंज, आजमगढ़, बलिया जैसी दूसरी जगहों पर जा रहे हैं.
साइबर पुलिस के कर्मचारियों का कहना है कि अभी फल और पानी के साथ ही खाने का सामान लोगों को दिया जा रहा है. रास्ते में जा रहे लोगों को खाने की सामग्री दी जाएगी. साथ ही हाईवे पर पैदल चल रहे लोगों को सहायता देने का आगे काम किया जाएगा.